फेक चेक डेस्क. Sunset on Mars Fake News: सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में सूरज को डूबते देखा जा सकता है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह मार्स की तस्वीर है। डूबते हुए सूरज और हल्की नीली रोशनी में नहाए आसमान के दिलकश नजारे की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये मंगल ग्रह में होने वाले सूर्यास्त की पहली फोटो है। फेक चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई ये चांद पर डूते यूर्य की तस्वीर है?