फेक चेक
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें gettyimages पर यह तस्वीर मिली। तस्वीर के साथ लिखा लिखी जानकारी के अनुसार यह एक ग्राफ़िकली तैयार की गयी तस्वीर है जिसे साइंस फोटो लाइब्रेरी के मार्क गार्लिक ने बनाया है। मार्क गार्लिक की वेबसाइट के मुताबिक, वे इंग्लैंड में होव नाम की जगह पर रहने वाले एक इलस्ट्रेटर, लेखक और कम्प्यूटर एनिमेटर हैं। बतौर कलाकार वे विज्ञान, तकनीक, अंतरिक्ष, खगोल विज्ञान आदि में विशेषज्ञता रखते हैं।