क्या इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान में घुसकर की एयर स्ट्राइक? चौंका देगा वायरल फोटोज का सच

Published : Dec 23, 2019, 05:52 PM ISTUpdated : Dec 23, 2019, 05:53 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान की ओर से सीज फायर के उल्लंघन की खबरों के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक गांव पर कब्जा कर लिया है। वहां घर में घुसकर एयर स्ट्राइक की गई जिसकी ये तस्वीरें हैं। इसमें पाकिस्तान की सेना और आतंकी समूहों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ट्विटर फेसबुक पर ये फोटो जमकर शेयर की जा रही है पर फैक्ट चेक में इस तस्वीर से जुड़ी कुछ और ही जानकारी सामने आई है....।  

PREV
14
क्या इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान में घुसकर की एयर स्ट्राइक? चौंका देगा वायरल फोटोज का सच
वायरल दावे के साथ, एक शहर में भययंकर आग और धुएं दिखाया जा रहा है। हवा में आग के शोले उड़ रहे हैं। सन्नी सेठ ने पोस्ट शेयर कर दावा किया कि यह एकदम पक्की खबर है। भारतीय सेना ने पीओके में प्रवेश किया है और करेन गांव पर कब्जा कर लिया। पाक ब्रिगेड मुख्यालय के साथ दर्जनों पाक कमांडो, जैश और लश्कर कमांडो को उड़ा दिया गया है। नीलम घाटी में भारी बमबारी। CPEC पर ट्रैफिक रुका। भारतीय सेना किसी भी समय आधिकारिक घोषणा कर सकती है।"
24
धीरज धडीवाल नाम के अकाउंट से भी पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर एयर स्ट्राइक की है जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। भारतीय सेना कभी भी इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। पोस्ट को देखते ही सैकड़ों में लोगों ने इसे शेयर किया लेकिन खबर की फैक्ट चेकिंग में ये खबर की सच्चाई अलग ही निकली।
34
एक फेसबुक ग्रुप में ये पोस्ट शेयर की गई लेकिन खबर और फोटो दोनों ही पूरी तरह भ्रामक है। इस पोस्ट को अब तक 3,000 से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं लेकिन फोटोज पीओके की न होकर सीरिया की हैं। 200 से ज्यादा शेयर वाली ये तस्वीरें सीरिया में हुई एयर स्ट्राइक की हैं। दावे से जुड़ी सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल फोटो को गूगल रिवर्स-सर्च किया तो ये 7 अगस्त, 2017 को "MIDDLE EAST MONITOR" द्वारा प्रकाशित एक लेख में पाई गई। खबर के मुताबिक सीरियाई सेना देश की राजधानी मेस्कस में आतंकी संगठनों के इलाकों में गोलाबारी और हवाई हमले कर रही थी।
44
वहीं इस वायरल का पोस्ट का खंडन भारतीय सेना ने खुद भी किया। 21 दिसंबर, 2019 को हिंदी मीडिया में खबर चलाई गई जिसमें भारतीय सेना ने पीओके में प्रवेश करने और एक गांव पर कब्जा करने से इनकार किया। इसके अलावा, अभी तक भारतीय सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान या मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो यह दावा करती हो कि भारतीय सेना ने पीओके में प्रवेश किया, एक गांव पर कब्जा कर लिया और पाकिस्तानी, जैश और लश्कर कमांडो को मार डाला गया।

Recommended Stories