Fact Check; प्रधानमंत्री मोदी ने खाया लिट्टी चोखा, तस्वीर से छेड़छाड़ कर लोगों ने पकड़ा दी बिरयानी
नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिन पहले दिल्ली के राजपथ पर लगे ‘हुनर हाट’ में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हड़ की चाय पी। इसके अलावा मोदी ने विभिन्न स्टॉल पर जाकर उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे। पीएम के लिट्टी चोखा खाने के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। जिस स्टॉल पर पीएम मोदी ने चोखा खाया था उसकी बिक्री में भी रातोरात बढ़ोत्तरी हो गई। पीएम मोदी ने बिहार के प्रमुख भोजन का स्वाद क्या लिया लोग ये देख लहालोट हो गए। पर अब सोशल मीडिया पर पीएम की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि वे लिट्टी चोखा नहीं बल्कि बिरयानी खा रहे थे।
Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 6:16 AM IST / Updated: Feb 23 2020, 03:49 PM IST
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को हाथ में एक बिरयानी से भरी हुई प्लेट के साथ देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिरयानी खायी।
वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी एक चारपाई पर बैठे हैं पर उनके हाथ में एक पत्तल है जिसमें बिरयानी रखी है। हालांकि उनके पीछे लगे बैनर पर लिखा है ‘बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा।’ पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है “ई का बोर्ड लगा रखा है, लिट्टी चोखा का और खिला रहा है बिरयानी वो भी लेगपीस के साथ।”
तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है किपीएम मोदी बिहारी बिरयानी खा रहे थे ना कि डिश लिट्टी चोखा। लोगों ने इस तस्वीर के साथ मोदी के चिकन खाने की बात कही। इसके साथ पाक पीएम इमरान खान के साथ पीएम मोदी एक तस्वीर भी शेयर की जाने लगी।
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर कई न्यूज़ वेबसाइटों के थंब इमेज में नज़र आयी। मगर इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में रखी प्लेट में बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा था ना कि बिरयानी। इन ख़बरों में भी यही कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने हुनर हाट में लिट्टी चोखा खाया। पुष्टि के लिए हमने प्रधानमंत्री मोदी का ओफिशिअल ट्विटर हैंडल खोला। प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 19 को एक ट्वीट किया था जिसमें तीन तस्वीरों में से एक तस्वीर यह भी थी। इस तस्वीर में भी उनके हाथ में रखी प्लेट में लिट्टी चोखा था। ऐसे में हम कह सकते हैं कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर पीएम मोदी के हाथ में बिरयानी की प्लेट थमा दी गई थी।
अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। इस तस्वीर के साथ एडिटिंग टूल्स की मदद से छेड़छाड़ की गयी है। असली तस्वीर में पीएम मोदी बिहारी डिश लिट्टी चोखा खा रहे थे ना कि बिरयानी।