फैक्ट चेक
वायरल फोटो की सच्चाई जानने हमने इसे गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट की एक फोटो मिली जो उन्होंने 26 दिसंबर 2020 को शेयर की थी। इस तस्वीर में भी उन्होंने काले रंग का परिधान और सफेद गमछा पहना हुआ है उनके हाथ में हरे रंग की एक फाइल भी नजर आ रही है। ये साफ देखा जा सकता है कि फाइल पर कुछ नहीं लिखा हुआ है। इस ओरिजनल तस्वीर में पीएम मोदी के हाथ में जो हरे रंग की फाइल है उस पर कुछ नहीं लिखा है।
यहां, इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा हुआ है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “जम्मू और कश्मीर के अपने भाइयों और बहनों के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करने जाते हुए।”