PM मोदी लाएंगे जनसंख्या नियंत्रण कानून 2021? फाइल पकड़े हुए वायरल हुई ये फोटो, FACT CHECK में जानें सच

फैक्ट चेक डेस्क. देश में नए किसान बिल के खिलाफ सैकड़ों किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच भारत सरकार के नए जनसंख्या नियंत्रण 2021 कानून लाने की खबर उड़ी है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग पीएम नरेंद्र मोदी की एक फोटो शेयर कर रहे हैं जिसमें उनके हाथ में एक फाइल नजर आ रही है। इस फाइल पर ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून 2021’ शीर्षक लिखा दिख रहा है। इसे लोग जनसंख्या नियंत्रण कानून की फाइल बता रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि पीएम मोदी इसी साल जनसंख्या कंट्रोल वाला बिल लाने वाले हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2021 4:12 PM
15
PM मोदी लाएंगे जनसंख्या नियंत्रण कानून 2021? फाइल पकड़े हुए वायरल हुई ये फोटो, FACT CHECK में जानें सच

फेसबुक पर ये तस्वीर काफी वायरल है, ट्विटर पर भी बहुत सारे लोग इसे शेयर कर रहे हैं।

25

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

तस्वीर को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “लो भाई एक बिल और आ गया”

35

फैक्ट चेक

 

वायरल फोटो की सच्चाई जानने हमने इसे गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट की एक फोटो मिली जो उन्होंने 26 दिसंबर 2020 को शेयर की थी। इस तस्वीर में भी उन्होंने काले रंग का परिधान और सफेद गमछा पहना हुआ है उनके हाथ में हरे रंग की एक फाइल भी नजर आ रही है। ये साफ देखा जा सकता है कि फाइल पर कुछ नहीं लिखा हुआ है। इस ओरिजनल तस्वीर में पीएम मोदी के हाथ में जो हरे रंग की फाइल है उस पर कुछ नहीं लिखा है। 

 

यहां, इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा हुआ है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “जम्मू और कश्मीर के अपने भाइयों और बहनों के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करने जाते हुए।”

45

26 दिसंबर को पीएम मोदी ने जम्मू और कश्मीर के निवासियों के लिए 'आयुष्मान भारत पीएमजे सेहत' नाम की योजना लॉन्च की थी, ये तस्वीर उसी दिन की है।

 

दरअसल कथित जनसंख्या नियंत्रण कानून की फाइल पकड़े प्रधानमंत्री मोदी की वायरल फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है। असली फोटो में मोदी ने जो फाइल पकड़ी है, उस पर कुछ नहीं लिखा है। यहां आप असली नकली तस्वीर में अंतर देख सकते हैं।

55

ये निकला नतीजा 

 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कई बार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के पक्ष में बयान दे चुके हैं। ऐसा ही एक बयान नीचे दिए गए ट्वीट में देखा जा सकता है। भाजपा सरकार के कई नेता और मंत्री जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में बयान देते रहे हैं, लेकिन जनसंख्या नियंत्रण कानून की फाइल पकड़े हुए प्रधानमंत्री मोदी की जो तस्वीर वायरल है, वो असली नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos