जामिया फायरिंग में घायल नहीं हुआ टोमैटो कैचअप लगाकार घूम रहा था शख्स, जानें वायरल तस्वीर का सच

नई दिल्ली.  बीते दिनों दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवसर्टी हो रहे प्रोटेस्ट के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी। यहां एक लड़के ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों के साथ गोली चलाई थी। इस फायरिंग में एक युवक को गोली लगी थी जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अब दावा किया जा रहा है कि वो शख्स घायल नहीं हुआ था बल्कि हाथ पर टोमैटो कैचअप लगाकार सबको बेवकूफ बना रहा था। ऐसी सैकड़ों तस्वीरें और पोस्ट वायरल हो रही हैं जिसमें शख्स के निकलने वाले खून पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं जामिया फायरिंग में घायल इस शख्स के पास कैचअप की बोतल थी या नहीं? 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 7:08 AM IST

15
जामिया फायरिंग में घायल नहीं हुआ टोमैटो कैचअप लगाकार घूम रहा था शख्स, जानें वायरल तस्वीर का सच
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि युवक घायल नहीं हुआ ब्लकि उसने हाथ में कैचअप लगाया है। लोग तस्वीरे शेयर कर पूछ रहे हैं कि आखिर उसके हाथ में ये टोमैटो कैचअप की बोतल आखिर क्या कर रही थी? इसका मतलब वो फायरिंग में घायल नहीं हुआ था। मीडिया को बेवकूफ बनाने के लिए उसने ये षडयंत्र रचा था, तस्वीरों में लोग लाल रंग की एक बोतल को इंगित कर रहे हैं।
25
विवेक नाम के एक ट्विटर यूजर ने जामिया फायरिंग में घायल शख्स की फोटो शेयर कर लिखा- दोस्तों, इस कुदरती केच अप बोतल के बारे में कुछ पता चला? इतना ही पता चल जाए कौन से अस्पताल में पट्टी बंधी? क्या गोली हाथ को छू के निकली बिना ज़ख्म? क्या कोई बताएगा की सत्य क्या है?
35
इस तरह के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं जिनमें तस्वीर में दिख रही लाल रंग की बोतल पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि ये बोतल किस चीज़ की है और वो घायल युवक के पास क्यों है? इस दावे को पोस्ट करने वालों में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री भी शामिल हैं। फोटोके साथ एक लाल रंग की प्लासिटक बोतल को टोमैटो कैचअप बताकर सवाल पूछा जा रहा है। इसके बाद हमने इस दावे की फैक्ट चेकिंग की जिसमें सोशल मीडिय पर वायरल इन तस्वीरों का सारा खेल खुल गया।
45
दरअसल जैसा कि दावा किया जा रहा है जामिया फायरिंग वो शख्श घायल नहीं हुआ बल्कि उसने टोमैटो कैचअप लगाया हुआ है ये बात पूरी तरह झूठ है। क्योंकि जामिया में घुसे शख्स गोपाल ने गोली चलाई थी जो घायल हुए शख्श शादाब को लगी थी। कई अखबारों, न्यूज़ चैनलों के वीडियो में हम देख सकते हैं कि उसे गोली लगी थी और वहां मौजूद उसकी दोस्त एक लड़की उसे लेकर अस्पताल के लिए दौड़ पड़ी थी उस लड़की के हाथ में ये पानी की बोतल थी जो उसने पकड़ रखी है। कई अखबारों और न्यूज पोर्टल पर पाई गई तस्वीर में ये लाल बोतल साफ दिख रही है यानि कि इसे एडिट नही किया गया है। अब हमने इस दौरान की कई अन्य तस्वीरें देखी तो दिखाई दिया कि ये लाल बोतल घायल युवक को सहारा दे रही युवती ने पकड़ी है। घायल युवक की कुछ अन्य तस्वीरें देखने पर साफ होता है कि उसके हाथ में दिख रहा लाल रंग खून का है केचअप का नहीं।
55
31 जनवरी को खुद को रामभक्त कहने वाले एक युवक ने CAA के विरोध में मार्च निकाल रहे जामिया में मौजूद प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया गया। घायल हुए शख्स से अस्पताल में पुलिस अधिकारी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वाइस चांसलर ने मुलाकात की थी। वह अब ठीक है और उसके घायल होने से जुड़ी ये झूठी टोमैटे कैचअप की बातें मात्र अफवाह हैं और फेक दावे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos