क्या JNU हिंसा में आइशी घोष ने दिखाई फर्जी पट्टी? Fact Check में सामने आई वायरल फोटोज की सच्चाई

Published : Jan 11, 2020, 01:13 PM ISTUpdated : Jan 11, 2020, 01:25 PM IST

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हाल में कुछ नकाबपोश लोगों ने कैंपस और हॉस्टल में घुसकर मारपीट की थी। इसमें जेएएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष भी बुरी तरह घायल हुई थीं। अब सोशल मीडिया पर आइशी के घायल होने की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि आइशी ने झूठ-मूठ के जख्म दिखाकर मीडिया और देश की जनता को बेवकूफ बनाया है। कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं कि कैसे आइशी घोष हाथ में प्लास्तर चढ़ाकर मीडिया के सामने आईं जबकि दोनों तस्वीर में अलग-अलग हाथ में चोटें दर्शायी जा रही हैं।

PREV
15
क्या JNU हिंसा में आइशी घोष ने दिखाई फर्जी पट्टी? Fact Check में सामने आई वायरल फोटोज की सच्चाई
ऐसे में लोग इन फोटोज के आधार पर जेएनएसयू अध्यक्ष का मजाक उड़ा रहे हैं। तो आइए जानते हैं आखिर क्या मामला है?
25
दरअसल जेएनयू अटैक में आइशी घोष बुरी तरह घायल हुई थी। यहां 5-6 जनवरी को नकाबपोश गुंडों ने छात्रों पर हमला किया था। इसमें घोष के घायल होने की तस्वीरें वीडियो सामने आए। घोष ने इलाज के बाद मीडिया को संबोधित किया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल की गईं। शेफाली वेदया ने सबसे पहले ट्विटर दो अलग तस्वीरें शेयर की जिसमें घोष के हाथ पर प्लास्तर दिख रहा है। पर वो इसका मजाक उड़ा रही हैं क्योंकि एक ही समय में घोष के दोनों अलग हाथों पर प्लास्तार है।
35
आरएसएस से संबद्ध ABVP के राष्ट्रीय आयोजन सचिव आशीष चौहान ने भी घोष के यही फोटोज शेयर किए। इस ट्वीट को कई लोगों ने शेयर कर वहीं दावा किया कि, आइशी घोष ने फेक पट्टी बांधकर दिखाया कि वो घायल हुई हैं। इसमें लिखा गया कि, आइशी को बाएं हाथ में चोट लगी है तो दाएं में प्लास्तर क्यों चढ़ा है। जबकि वायरल हो रहीं इन तस्वीरों को सच कुछ और ही निकला।
45
दरअसल घोष की वायरल हो रही फोटोज कुछ नहीं बस मिरर फोटोज हैं। जिसमें एक फोटो को फ्लिप कर राइट-लेफ्ट कर दिया जाता है। घोष के दाहिने हाथ पर प्लास्टर को दिखान के लिए फोटो को फ्लिप करके शेयर किया जा रहा है। ये पूरी तरह फोटोशॉप्ड तस्वीरें हैं। हालांकि मीडिया को संबोधित करते वक्त आइशी के बाएं हाथ में प्लास्तर देखा गया था।
55
जेएनयूएसयू की अध्यक्ष की वायरल हो रहीं ये फोटोज एडिटेड हैं। इन फोटोज को झूठे दावे के साथ साझा किया जा रहा है जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आइशी घोष को जेएनयू हिंसा में सिर और बाएं हाथ में चोटें आई हैं। उनके दाएं हाथ पर प्लास्तर दिखाने को लिए तस्वीर को मिरर टूल से पलट दिया गया है।

Recommended Stories