'खूबसूरत झरनों, पहाड़ों और नदियों का अद्भुत नजारा'...क्या लॉकडाउन में ऐसा दिख रहा है कैलाश मानसरोवर?

नई दिल्ली. कोरोना आपदा के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर के बाकी देशों में ऐसे ही लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के कारण ट्रैफिक थम गया जिससे प्रदूषण कम हो गया जिससे बाद देश-दुनिया में शहरों की आवो-हवा साफ हो गई। सोशल मीडिया पर प्रदूषण कम होने के बाद शहर के साफ फोटोज और वीडियो शेयर किए जाने लगे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तीन मिनट लंबा वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये अद्भुत वीडियो तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर का है, जिसे18,600 फुट की ऊंचाई पर शूट किया गया है। 

 

फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 2:31 PM IST / Updated: Apr 27 2020, 08:10 PM IST
17
'खूबसूरत झरनों, पहाड़ों और नदियों का अद्भुत नजारा'...क्या लॉकडाउन में ऐसा दिख रहा है कैलाश मानसरोवर?

वायरल वीडियो में प्रकृति के रोमांचक नजारे देख हर कोई हैरान है। साफ पानी और हरा-भरा नजारा, बहते झरने देख लोग खुश नजर आ रहे हैं। बहुत से लोगों ने इसे भारत का भी नजारा बताया। 

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वीडियो में लोगों को खूबसूरत झरनों, पहाड़ों और नदियों की मौज-मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। 

37

लोगों का दावा है कि ये वीडियो तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर का है, जिसे18,600 फुट की ऊंचाई पर शूट किया गया है।
 

47

सच्चाई क्या है?

 

वायरल वीडियो को देख हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो चीन के अलग-अलग खूबसूरत पर्यटन स्थलों को मिलाकर बनाया गया है। वीडियो में दिख रहीं ज्यादातर जगहें चीन के अद्भुत झरनों की हैं। इस वीडियो को गलत दावे के साथ फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

57

कैसे की पड़ताल?

 

वीडियो में कई अलग-अलग जगहें देखी जा सकती हैं. खोजने पर पता चला कि ज्यादातर जगहें चीन में स्थित हैं। यहां पर हम कुछ स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

 

वीडियो की शुरुआत में जमीन पर छोटे-छोटे कई झरने बहते हुए दिख रहें हैं. रिवर्स सर्च से पता चला कि ये जगह चीन में युनान स्थित ब्लू मून वैली है। चीन के मीडिया हाउस People's Daily ने इस जगह का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला है।
 

67

वीडियो में एक जगह पर एक विशाल झरना देखा जा सकता है, जिसे काफी ऊंचाई से शूट किया गया है। ये जगह चीन के युनान में स्थित कनमिंग वॉटरफॉल है। पिछले साल People's Daily ने इस जगह के एक वीडियो को ट्वीट भी किया था।

 

ये तस्वीर पूर्वी चीन में स्थित 'Jinhu Forest Park' है। इस पार्क के वीडियो को People's Daily ने पिछले साल ट्वीट किया था। 

77


ये निकला नतीजा- 

 

वायरल हो रहा वीडियो धार्मिक गाना एडिट करके बनाया गया है। इसमें मौजूद कुछ और जगहें भी चीन में ही स्थित हैं और कैलाश मानसरोवर से काफी दूरी पर हैं। ये कह पाना मुश्किल है कि वायरल वीडियो में दिख रहे सारे दृश्य चीन के ही हैं, लेकिन ये बात साफ़ है कि वीडियो के ज्यादातर हिस्से चीन के पर्यटन स्थलों के ही हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos