सभी मोबाइल यूजर्स को फ्री इंटरनेट देगी सरकार, लॉकडाउन में घर में करें मजे, जानें पूरी बात

Published : Apr 27, 2020, 12:53 PM ISTUpdated : Apr 27, 2020, 02:18 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में लोग घरों में कैद हैं और इंटरनेट पर वक्त बिता रहे हैं। घरों में बंद लोग सोशल मीडिया और मूवी देखकर कर वक्त काट रहे हैं। इंटरनेट का टैरिफ पैक काफी महंगा भी हो चला है। महीने भर के लिए लोगों को 100 से 500, हजार तक खर्च करने पड़ते हैं। पर क्या हो अगर सरकार आपको लॉकडाउन में मुफ्त इंटरनेट दे? जी बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा फ्री इंटरनेट देने की खबरें वायरल हो रही हैं। एक लंबे-चौड़े मैसेज के साछ दावा किया जा रहा है कि सरकार सभी मोबाइल यूजर्स को मुफ्त इंटरनेट देगी। इसको लोग लॉकडाउन बढ़ाने से भी जोड़ रहे हैं।    फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या वाकई सरकार देशवासियों को मुफ्त इंटरनेट की सेवा देने जा रही है? 

PREV
18
सभी मोबाइल यूजर्स को फ्री इंटरनेट देगी सरकार, लॉकडाउन में घर में करें मजे, जानें पूरी बात

कोरोना आपदा के बीच सोशल मीडिया पर लोगों की एक्टिविटी काफी बढ़ गई है। ऐसे में फ्री इंटरनेट वाला ये मैसेज फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर सभी जगह वायरल हो रहा है। 

28

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें लिखा है कि,  भारतीय दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल यूजर्स को फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है। लोगों को मुफ्त इंटरनेट लेने के लिए कहा जा रहा है। 

38

क्या दावा किया जा रहा है 

 

इसके लिए बाकायदा एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिस पर यह फ्री रिचार्ज पाने के लिए रजिस्टर करने की भी सलाह दी जा रही है। ये मैसेज लोग व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर कर रहे हैं। इस मैसेज के साथ यह रिचार्ज पाने के लिए एक लिंक दिया गया है। 

48

इस लिंक पर क्लिक करने पर हमने पाया कि इस लिंक पर मोबाइल नंबर, ऑपरेटिंग नेटवर्क आदि जानकारियां मांगी जाती हैं। इसके बाद यह मैसेज 10 वॉट्सएप ग्रुप्स में शेयर करने को कहा जाता है।

58

सच क्या है? 

 

दरअसल हमने भारत संचार निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा तो पाया कि बीएसएनएल 5 जीबी इंटरनेट मुफ्त दे रहा है, लेकिन यह ऑफर केवल उन मौजूदा लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए है जिन्होंने अब तक बीएसएनएल हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सर्विसेस नहीं ली हैं। यह ऑफर मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है। 

68

वहीं वायरल पोस्ट में जिस लिंक को क्लिक करने को कहा जाता है वो फर्जी है। लिंक क्लिक करने पर "4 Fun" नाम का एक मोबाइल एप डाउनलोड करने को कहा जाता है, यानी इस लिंक पर रजिस्टर करने से कोई फ्री रिचार्ज नहीं मिलता, बल्कि यह लोगों से फ्री रिचार्ज का झांसा देकर डाउनलोड करवाने का तरीका है।

78

ये निकला नतीजा

 

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया था कि जियो सभी यूजर्स को 498 रुपये का मुफ्त रिचार्ज दे रहा है। जबकि वो पोस्ट और मैसेज भी पूरी तरह फर्जी निकला था। 

88


पुलिस ने फेक न्यूज को लेकर सख्ती बरती है। कई लोग गिरफ्तार भी हुए हैं। कुछ लोग समाज की फेक खबर को फैलाकर यहां के माहौल को खराब करना चाहते हैं। इनसे बचें। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी कई फेक खबर वायरल हो जाती है, जो समाज में तनाव की स्थिति पैदा कर देती है। कोरोना और लॉकडाउन के समय में फेक न्यूज के कारण हुई हिंसा की खबरों से हालात और ज्यादा बदत्तर हो गए हैं। 

Recommended Stories