नई दिल्ली. कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में लोग घरों में कैद हैं और इंटरनेट पर वक्त बिता रहे हैं। घरों में बंद लोग सोशल मीडिया और मूवी देखकर कर वक्त काट रहे हैं। इंटरनेट का टैरिफ पैक काफी महंगा भी हो चला है। महीने भर के लिए लोगों को 100 से 500, हजार तक खर्च करने पड़ते हैं। पर क्या हो अगर सरकार आपको लॉकडाउन में मुफ्त इंटरनेट दे? जी बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा फ्री इंटरनेट देने की खबरें वायरल हो रही हैं। एक लंबे-चौड़े मैसेज के साछ दावा किया जा रहा है कि सरकार सभी मोबाइल यूजर्स को मुफ्त इंटरनेट देगी। इसको लोग लॉकडाउन बढ़ाने से भी जोड़ रहे हैं।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या वाकई सरकार देशवासियों को मुफ्त इंटरनेट की सेवा देने जा रही है?