फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर में दिख रहे महिला और पुरुष, कमला हैरिस के माता-पिता नहीं हैं। वे दोनों सुनील पारुलकर और रोहिणी पारुलकर हैं, जो अमेरिका में रहते हैं और समाजसेवा से जुड़े हैं।
हमने वायरल तस्वीर को इंटरनेट पर रिवर्स सर्च किया, तो हमें साल 2016 की एक रिपोर्ट में यही तस्वीर मिली। चैरिटी इवेंट से जुड़ी इस खबर में लगी फोटो के साथ कैप्शन है, 'साल 2016 में आयोजित ‘प्रथम गाला’ कार्यक्रम में खींची गई इस फोटो में कमला हैरिस (बीच में) अपने सहयोगियों सुनील पारुलकर (बाएं) और रोहिणी पारुलकर (दाएं) के साथ खड़ी हैं।'
हमने कीवर्ड सर्च की मदद से सुनील और रोहिणी पारुलकर के बारे में जानकारी जुटाई। हमें पता लगा कि वे यूएस के कैलिफॉर्निया में रहते हैं और प्रथम नाम की सामाजिक संस्था से जुड़े हैं।