राउत जी जुबान को लगाम दीजिए मेरी बेटी फन कुचल देगी...क्या ट्विटर पर ऐसे भड़कीं कंगना की मां आशा रनौत?

फैक्ट चेक डेस्क. Kangana Ranaut Mother Fake twitter Account:  बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी  शिवसेना के बीच वार-पलटवार जारी है। 9 सितंबर को मुंबई में बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में तोड़-फोड़ की, जिसको लेकर कंगना लगातार ट्विटर पर शिवसेना नेता संजय राउत और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रही हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिये भी कंगना पर हमला किया। लेकिन क्या अब कंगना की मां ने भी ट्विटर पर शिवसेना को घेरना शुरू कर दिया है? कंगना की मां आशा रनौत के नाम पर बने एक ट्विटर अकाउंट के जरिये कुछ ऐसा ही दर्शाने की कोशिश की जा रही है।

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई कंगना रनौत की मां ट्विटर पर राउत, शिवसेना और नेपोटिज्म की बखिया उधेड़ रही हैं? 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2020 12:45 PM IST / Updated: Sep 12 2020, 06:20 PM IST

18
राउत जी जुबान को लगाम दीजिए मेरी बेटी फन कुचल देगी...क्या ट्विटर पर ऐसे भड़कीं कंगना की मां आशा रनौत?

एक ट्विटर अकाउंट से किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ट्वीट को देखने में ऐसा लगता है कि कंगना की मां ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। इस अकॉउंट से शिवसेना, बीएमसी, और कांग्रेस पर हमला करते हुए और भी कई ट्वीट किये गए हैं। ये ट्वीट्स काफी शेयर भी हो रहे हैं।
 

28

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वायरल ट्वीट में लिखा गया है, "उद्धव ठाकरे आज तुमने मेरी बेटी कंगना के office पर नहीं बल्कि अपने बाप स्वर्गीय श्री बाला साहेब जी ठाकरे की आत्मा पर घाव किया है।" 
 

38

#संजय_राऊत जी मैंने मेरी बेटी #कंगना को बचपन से ही झांसी की रानी #लक्ष्मीबाई जैसी बनायी है। शस्त्र और शास्त्र दोनों सिखाये है मैंने। वो #गिता ज्ञान भी जानती है और #महाभारत भी जानती हैं। इसलिए अपनी जुबान को लगाम दिजीये। क्योंकि वो फन कुचलना भी जानती हैं।


वायरल ट्वीट को 14,000 से भी ज्यादा रीट्वीट और लगभग 45,000 बार लाइक किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इस अकाउंट को कंगना की मां का असली अकाउंट समझ रहे हैं। फेसबुक पर भी ये ट्वीट शेयर किया जा रहा है। इस फ़र्ज़ी अकाउंट को अभी तक 13,000 से भी ज्यादा लोग फॉलो कर चुके हैं। ट्विटर अकाउंट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।

48

फैक्ट चेक 

 

कंगना की मां के नाम पर बना ये अकाउंट फर्जी है, कंगना रनौत की मां ट्विटर पर नहीं हैं। पड़ताल करने पर इस अकाउंट में ऐसी कई बातें सामने निकल कर आईं जो इसके असली होने पर शक पैदा करती हैं।

 

1. Tweet Beaver नाम की एक वेबसाइट से हमें पता चला कि इस अकाउंट को कंगना का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट फॉलो नहीं करता। कंगना की मां ट्विटर पर सक्रिय हों और कंगना उन्हें फॉलो ना करें, ऐसा होना मुश्किल है।
 

58

2. ट्विटर बायो के मुताबिक, ये अकाउंट अगस्त 2020 में बना था, लेकिन इस अकाउंट पर सक्रियता तभी से शुरू हुई जब इस महीने कंगना और शिवसेना के बीच तनातनी शुरू हुई। इसी वजह से इस अकाउंट से किए गए ट्वीट्स को हज़ारों लाइक्स और रीट्वीट मिलने लगे। इस समय अकाउंट पर पहला ट्वीट 7 सितंबर का दिख रहा है।

68

3. कंगना की मां आशा रनौत के नाम से ट्वीटर पर और भी कई अकाउंट्स हैं। इन अकाउंट्स को भी कंगना की मां का असली ट्विटर अकाउंट दिखाने की कोशिश की गई है। इस बारे में कंगना की पब्लिक रिलेशन टीम से भी बात की। उनका भी यही कहना था कि ये अकाउंट फर्जी है। कंगना की मां ट्विटर पर नहीं हैं। 
 

78

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हस्तियों के परिवार वालों के फर्जी ट्विटर अकाउंट वायरल हुए हों। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन के भी नकली ट्विटर अकाउंट्स सोशल मीडिया पर भ्रम फैला चुके हैं।
 

88

ये निकला नतीजा

 

हालांकि, 11 सितंबर को मीडिया के सामने कंगना की मां आशा रनौत ने शिवसेना पर हमला जरूर किया था। उन्होंने कहा था कि कंगना रनौत को जान का खतरा है। शिवसेना को डरपोक और कायर बोलते हुए है आशा ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया भी अदा किया था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos