फैक्ट चेक
जांच-पड़ताल पता लगाया कि ये दावा फ़र्ज़ी है और 2017 में ली गयी इस तस्वीर में रनौत के साथ फ़िल्म जर्नलिस्ट मार्क मैनुएल हैं ना कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम। हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस के बारे में तल्ख़ बयान देने के बाद से रनौत चर्चा में रहीं हैं।
रिवर्स इमेज सर्च कर के हफ़्फिंगटन पोस्ट में वर्ष 2017 में छपी एडिटोरियल लेख निकाली जिसमे यही तस्वीर दिखाई देती है।