वायरल पोस्ट क्या है?
तस्वीर में तेज प्रताप एक उद्घाटन पट्ट के बगल में खड़े दिख रहे हैं, जिस पर लिखा है " नव निर्मित बहुरुपिया कला केन्द्र का उद्घाटन सुप्रिसिध्द बहुरुपिये श्री तेज प्रताप यादव के करकमलों द्वारा आज समपन्न हुआ।" तस्वीर के साथ सोशल मीडिया यूजर्स तेज प्रताप पर कटाक्ष करते हुए लिख रहे हैं "पहली बार किसी भवन का उद्घाटन किसी सही इंसान द्वारा कराया गया है।"