फैक्ट चेक
पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर चार साल पुरानी है और इसमें दिख रही लड़की कपिल मिश्रा की बहन नहीं है। ये तस्वीर अशिता और शकील नाम के एक दंपति की है, जिनकी शादी 2016 में कर्नाटक के मैसूर में हुई थी। उन्होंने 12 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली थी।
कैसी की पड़ताल?
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें coastal digest.com नाम की एक वेबसाइट की एक खबर मिली, जिसमें ये तस्वीर मौजूद थी। खबर कर्नाटक के मांड्या के रहने वाले अशिता बाबू और शकील अहमद की शादी के बारे में थी. अशिता और शकील की शादी इसलिए चर्चा में आ गई थी क्योंकि कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने इस शादी को 'लव जिहाद' का नाम देकर विरोध किया था। अशिता हिन्दू हैं और शकील मुस्लिम। वे दोनों 12 साल से प्रेम संबंध में थे। शुरुआत में दोनों के परिवार भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन बाद में वे मान गए थे।