पैट्रिशिया पिकासिनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी हमें वायरल तस्वीर मिली। 22 अक्टूबर 2017 को तस्वीर को शेयर किया है। पैट्रिशिया पिकासिनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें वायरल तस्वीर जैसी और भी बहुत-से आर्टवर्क देखी।
ये निकला नतीजा
अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर किसी असल बच्चे की नहीं, बल्कि एक आर्टिस्ट की आर्टवर्क है। तस्वीर के साथ वायरल किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है। ये बात स्पष्ट हो जाती है कि ऑस्ट्रेलियाई कलाकार पैट्रिशिया पिचिनिनि की कलाकृति को गणपति की शक्ल वाला बच्चा बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।