खूंखार चीतों के साथ सोता है ये शख्स; राजस्थान के नाम वायरल हुआ ये खतरनाक वीडियो, जानें पूरी सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क. Man lying with cheetahs fact check:  इंसान और जानवरों की दोस्ती की कहानी आपने बहुत सुनी होंगी। पर क्या आप सोच सकते हैं कि कोई इंसान खूंखार चीतों के साथ रात बिताए। सोशल मीडिया पर ये होश उड़ा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।  वीडियो में कुछ दूरी पर बैठे तीन चीते बारी-बारी लेटे हुए व्यक्ति के पास जाकर उससे सटकर लेट जाते हैं। वह चीतों को प्यार से सहलाता है, गले लगाता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये नजारा सिरोही, राजस्थान के पिपलेश्वर महादेव मंदिर का है, जहां हर रोज चीतों का परिवार मंदिर के एक कर्मचारी के साथ सोता है।

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2020 6:56 PM / Updated: Aug 09 2020, 07:01 PM IST
16
खूंखार चीतों के साथ सोता है ये शख्स; राजस्थान के नाम वायरल हुआ ये खतरनाक वीडियो, जानें पूरी सच्चाई

इस वीडियो को फेसबुक के साथ ही ट्विटर पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। खूंखार चीतों के साथ इंसान को सोता देख लोग हैरान हैं। 

26

यरल पोस्ट क्या है? 

 

😊🙏🚩*यह विडियो पिपलेश्वर महादेव मंदिर मोछाल ( सिरोही ) का है हर रोज ये चीता परिवार मन्दिर के सेवक को अपना समझ कर उनके साथ सो जाते हैं।......*👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

36

फैक्ट चेक 

 

यह दावा भ्रामक है। यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका का है, जिसमें चीतों के साथ नजर आ रहा व्यक्ति जानवरों का एक्सपर्ट डॉल्फ सी वोल्कर है। हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें इंटरनेट पर रिवर्स सर्च किया। हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें इस वीडियो के साथ ‘डॉल्फ सी वोल्कर’ नाम का जिक्र था।
 

46

हमने कीवर्ड्स की मदद से डॉल्फ सी वोल्कर के बारे में सर्च किया तो हमें उनका यूट्यूब चैनल मिला। हमने पाया कि डॉल्फ ने अपने चैनल पर 21 जनवरी, 2019 को तकरीबन सात मिनट का एक वीडियो डाला था। वायरल हो रहा वीडियो इसी का एक हिस्सा है। डॉल्फ के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो के साथ आवाज भी है, जिसमें वे चीते से जुड़ी रोचक जानकारियां दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में इस आवाज को इसलिए हटा दिया गया ताकि लोग उसे सुनकर वीडियो की असलियत जान न जाएं।

 

वीडियो के नीचे डॉल्फ ने बताया है कि चीतों के साथ सोना उनका एक प्रयोग था। दरअसल, वह चीतों की नींद से जुड़ी पसंद-नापसंद जानना चाहते थे, मसलन- उन्हें नर्म बिस्तर पर सोना पसंद है या सख्त जमीन पर। इस प्रयोग के लिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एक ‘चीता ब्रीडिंग सेंटर’ से विशेष अनुमति ली थी। उन्हें यह अनुमति इसलिए मिली थी क्योंकि वे पहले भी वहां चीतों की देखभाल का काम कई बार कर चुके थे।

56

डॉल्फ लिखते हैं, “मुझे खुशी है कि इन चीतों को मेरा साथ पसंद आया। इनका प्यार जताना मेरे दिल को छू गया!” डॉल्फ ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट्स पर भी चीतों के साथ ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। फेसबुक अकाउंट में उन्होंने लिखा है कि उनके पास जूलॉजी की डिग्री है और उन्होंने सारी जिंदगी जानवरों के व्यवहार के बारे में पढ़ाई की है।

 

सिरोही, राजस्थान के पिपलेश्वर महादेव मंदिर में काम करने वालों के साथ चीतों के सोने का कोई प्रमाण हमें नहीं मिला। कई फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने इस वायरल फर्जी पोस्ट का खंडन किया है।

66

ये निकला नतीजा 

 

कुल मिलाकर यह बात साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। ये वीडियो राजस्थान के सिरोही का नहीं, दक्षिण अफ्रीका का है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos