फैक्ट चेक डेस्क. Nadia Beig fake account: रिपोर्ट्स के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC results 2019) परीक्षा 2019 में कश्मीर के 16 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। 4 अगस्त को परीक्षा के परिणाम आए थे। इसमें उत्तरी कश्मीर से दो लोगों ने, नादिया बेग और आफ़ताब रसूल ने परीक्षा पास की है। उसके 2 दिन बाद ही कई टि्वटर और फ़ेसबुक अकाउंट्स ने दावा किया कि नादिया बेग का ट्विटर अकाउंट ‘देशद्रोही गतिविधियों’ से भरा हुआ है। ये सब ट्विटर पर ‘@Nadia_Beigh’ हैंडल के कॉन्टेंट के कारण कहा जा रहा था. ये अकाउंट अब डिलीट हो चुका है. नीचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं आखिर कैसे ये अकाउंटर और उसके ट्वीट्स चर्चा में हैं-