कश्मीरी IAS अफसर के नाम वायरल हुए देशद्रोही ट्ववीट्स, Fact Check में खुल गई नादिया बने नईम की पोल

Published : Aug 09, 2020, 03:18 PM ISTUpdated : Aug 09, 2020, 03:21 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. Nadia Beig fake account: रिपोर्ट्स के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC results 2019) परीक्षा 2019 में कश्मीर के 16 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। 4 अगस्त को परीक्षा के परिणाम आए थे। इसमें उत्तरी कश्मीर से दो लोगों ने, नादिया बेग और आफ़ताब रसूल ने परीक्षा पास की है। उसके 2 दिन बाद ही कई टि्वटर और फ़ेसबुक अकाउंट्स ने दावा किया कि नादिया बेग का ट्विटर अकाउंट ‘देशद्रोही गतिविधियों’ से भरा हुआ है। ये सब ट्विटर पर ‘@Nadia_Beigh’ हैंडल के कॉन्टेंट के कारण कहा जा रहा था. ये अकाउंट अब डिलीट हो चुका है. नीचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।  फैक्ट चेक में आइए जानते हैं आखिर कैसे ये अकाउंटर और उसके ट्वीट्स चर्चा में हैं- 

PREV
17
कश्मीरी IAS अफसर के नाम वायरल हुए देशद्रोही ट्ववीट्स, Fact Check में खुल गई नादिया बने नईम की पोल

नादिया बेग कुपवाड़ा जिले से अफसर बनकर निकली हैं। उन्होंने जी-जान से की गई मेहनत से ये सफलता हासिल की। उन्होंने कश्मीर से निकल दिल्ली के जामिया में पढ़ाई की और अब ये मुकाम हासिल किया। नादिया सोशल मीडिया और मीडिया में काफी छाी रहीं। इस बीच उनके नाम एक ट्विटर अकाउंट भी चर्चा में आ गया। 

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

एक ट्विटर अकाउंट @kapilverma73 ने इस पर एक ट्वीट थ्रेड लिखा। उन्होंने उस ट्विटर अकाउंट का हवाला देते हुए बेग की राष्ट्र के प्रति ‘ईमानदारी’ पर सवाल किया। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “इसका एक कदम हमारे देश के किसी भी देश से रिश्ते बिगाड़ सकता है, और पाकिस्तानी आइडियोलॉजी वाली यह महिला क्या पाक के साथ सॉफ्ट कार्नर नहीं रखेगी ?” इस ट्वीट को 15,000 से ज्यादा से लाइक्स मिले और 9,000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया।

37

इसी तरह कई अन्य ट्विटर यूज़र्स ने भी यही दावा किया एक ने लिखा ” मैंने उनका ट्वीट सेव कर लिया था क्यूंकि मुझे पता था वो ये अकाउंट बाद में ज़रुर डिलीट कर देंगी।”

47

इसी तरह कई अन्य ट्विटर यूज़र्स ने भी यही दावा किया एक ने लिखा ” मैंने उनका ट्वीट सेव कर लिया था क्यूंकि मुझे पता था वो ये अकाउंट बाद में ज़रुर डिलीट कर देंगी।”

57

फ़ैक्ट-चेक

पहली नज़र में ही हमने पाया कि ट्विटर अकाउंट @Nadia_Beigh में नादिया के उपनाम में गलत लिखी हुई है। रिज़ल्ट लिस्ट में नादिया के उपनाम की स्पेलिंग “Beig” है। यह स्क्रीनशॉट यूपीएससी की ऑफ़िशियल वेबसाइट से ली गई है।

इसके अलावा खुद नादिया ने एख न्यूज चैनल पर बातचीत में बताया कि वो ट्विटर पर नहीं हैं और उनका कोई अकाउंट नहीं है। साथ ही जिस अकाउंट से भड़काऊ पोस्ट की जा रही हैं वो नईम नाम के शख्स का फर्जी अकाउंट है। उसकी पुरानी प्रोफाइल पिक्स भी सोशल मीडिया पर फैल चुकी हैं।

67

इसी अकाउंट का पुराना नाम @IndolentUser है। यह बिना किसी संदेह के साबित करता है कि @Nadia_Beigh एक फ़ेक अकाउंट है। उसकी पुरानी प्रोफाइल पिक्स भी सोशल मीडिया पर फैल चुकी हैं। 

77

ये निकला नतीजा 

मतलब यूपीएससी, 2019 परीक्षा पास करने वाली कश्मीरी महिला नादिया बेग का किसी ने @Nadia_Beigh हैंडल से फ़ेक अकाउंट बनाया था। इसे कई ट्विटर यूज़र्स ने सच मान लिया था। नादिया बेग हाल में अफसर बनी हैं उन्होंने ऐसे कोई देशविरोधी बयान नहीं दिए हैं। ये सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट से बेग के नाम चीजें वायरल की गईं। अब कार्रवाई होने पर अकाउंट डिलीट किया जा चुका है। 

Recommended Stories