वायरल पोस्ट क्या है?
एक ट्विटर अकाउंट @kapilverma73 ने इस पर एक ट्वीट थ्रेड लिखा। उन्होंने उस ट्विटर अकाउंट का हवाला देते हुए बेग की राष्ट्र के प्रति ‘ईमानदारी’ पर सवाल किया। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “इसका एक कदम हमारे देश के किसी भी देश से रिश्ते बिगाड़ सकता है, और पाकिस्तानी आइडियोलॉजी वाली यह महिला क्या पाक के साथ सॉफ्ट कार्नर नहीं रखेगी ?” इस ट्वीट को 15,000 से ज्यादा से लाइक्स मिले और 9,000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया।