फैक्ट चेक
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह तस्वीर गेटी इमेजेज पर मिली। इस तस्वीर को 29 नवंबर, 2011 को नई दिल्ली में आयोजित हुए इंडियन यूथ कांग्रेस के एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान लिया गया था। गेटी इमेजेस के मुताबिक, सोनिया गांधी के पैर छू रहा व्यक्ति एक आम प्रतिनिधि है। ये तस्वीर इंडिया टुडे के फोटोग्राफर शेखर यादव ने खींची थी।
गेटी इमेजेज पर हमें इसी दिन की एक और तस्वीर मिली जिसमें मनमोहन सिंह नीली पगड़ी में बैठे दिख रहे हैं, जबकि वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति भगवा रंग की पगड़ी पहने हुए है। इससे यह साफ हो जाता है कि वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी के पैर छूते दिख रहा व्यक्ति मनमोहन सिंह नहीं हैं।