कोरोना वायरस को जड़ से खत्म कर देगी चुटकी भर भांग, जानें क्या इस जानलेवा रोग का ये इलाज सच है?

नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है। चीनी वैज्ञानिक अभी तक इस जानलेवा वायरस का कोई इलाज नहीं ढूंढ़ पाए हैं। इधर सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से जुड़े तरह-तरह के दावों ने कम आतंक नहीं मचा रखा। फेसबुक, ट्विटर पर लोग कोरोना वायरस के इलाज के लिए रोज नए नुस्खे बता रहे हैं। अब एक पोस्ट सामने आया है जिसमें भांग को कोरोना वायरस के लिए सही इलाज बताया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 8:17 AM IST / Updated: Mar 05 2020, 12:56 PM IST
15
कोरोना वायरस को जड़ से खत्म कर देगी चुटकी भर भांग, जानें क्या इस जानलेवा रोग का ये इलाज सच है?
सोशल मीडिया पर एक न्यूज क्लिप की इमेज वायरल हो रही है। इस न्यूज में भांग को कोरोना के इलाज के लिए रामबाण बताय़ा जा रहा है। इससे पहले सोशल मीडिया पर लहसुन को पानी में उबालकर पीने से भी कोरोना में राहत मिलने की बात कही गई थी। हालांकि वो दावा पूरी तरह फेक निकला। अब देखते हैं कि भांग के इस दावे में कितना दम है?
25
एक न्यूज की स्क्रीन का स्क्रीनशॉट फेसबुक, और ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा हा है कि, मारिजुआना (भांग) जानलेवा कोरोनावायरस को खत्म करने में सक्षम है। स्क्रीनशॉट में सूखी भांग की पत्तियां दिखाई गई हैं। इस वायरस इमेज में लिखा है, 'ब्रेकिंग न्यूज - वीड कोरोनो वायरस को खत्म कर सकता है। वैज्ञानिकों ने भांग को कोरोना वायरस की दवा के रूप में खोज लिया है।
35
पिछले कुछ हफ्तों से व्हाट्सएप पर ये खबर तेजी से वायरल की जा रही है। अब फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने इसे ट्विटर पर साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, विज्ञान के क्षेत्र में नई खोज हुई है। फिल्म मेकर ने कोरोना वायरस के भांग से इलाज की खबर शेयर करते हुए अग्निहोत्री ने भांग की बिक्री को वैध बनाने की अपील की। उन्होंने इसे 'मैजिकल पौधा' कहा।
45
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस के इलाज के लिए कोई खास उपचार उपलब्ध नहीं हो पाया है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि, कोरोना वायरस के इलाज की दवा के लिए ​​परीक्षण चल रहे हैं। डब्ल्यूएचओ की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, कोरोनावायरस को रोकने या उसके इलाज के लिए कोई खास दवा की खोज अभी तक नहीं की गई है। वहीं डब्ल्यूएचओ इस वायरस के इलाज के लिए पारंपरिक हर्बल चाय पीना, विटामिन सी लेने को ज्यादा असरकारक नहीं बताया है। ऐसे में भांग से कोरोना का इलाज का ये दावा खोखला मालूम पड़ता है।
55
अब हम आपको वायरल हो रही न्यूज क्लिप के बारे में बताते हैं। दरअसल ये क्लिप एक फनी मीम्स क्रिएटर एप से बनाई गई है। गूगल रिवर्स सर्च इमेज ये तस्वीर काफी जगहों पर और फनी खबरों के तौर पर इस्तेमाल की गई मिली। डेंक मेमे और जीआईएफ सेक्शन के तहत एक मीम बनाने वाली वेबसाइट पर ये तस्वीर पाई गई। ऐसे में भांग को कोरोना के इलाज वाली ये खबर पूरी तरह फर्जी है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos