नई दिल्ली. पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लगातार लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है। इस बीच स्कूल-कॉलेज बंद हैं तो घर बैठे अॉनलाइन कोर्स चलाए जा रहे हैं। इसी से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। देशभर में बच्चे घर बैठे क्लास ले रहे हैं। बहुत सी बेवसाइट्स ने छात्रों के लिए मुफ्त और कम बजट के होम ऑनलाइन कोर्स भी शुरू चलाए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार अग्रेजी माध्यम के छात्रों को घर पर डिजिटल तौर पर पढ़ने के लिए 4,000 रुपये की स्कॉलरशिप दे रही है।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?