'जनधन खाते में भेजे गए 500 रु. वापस ले रही सरकार', तुरंत निकालने पहुंचे लोग, जानें पूरी बात

नई दिल्ली. पूरे देश में कोरोना का कहरा है ऐसे में लोग पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं। लॉकडाउन के बीच सरकार ने जनधन खातों में गरीबों को 500-500 रु. भेजे थे। अब सोशल मीडिया पर खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत जो पैसा भेजा गया था वो सरकार वापस लेगी। इस खबर को सुनते ही जनधन खाता धारक तुरंत पैसा निकलाने भाग खड़े हुए। एटीएम के बाहर लंबी लाइन लग गई। हालांकि इस खबर की सच्चाई कुछ और ही है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 8:44 AM IST / Updated: Apr 14 2020, 02:51 PM IST

16
'जनधन खाते में भेजे गए 500 रु. वापस ले रही सरकार', तुरंत निकालने पहुंचे लोग, जानें पूरी बात
वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने 20.5 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खाते में अगले तीन माह तक हर माह 500 रुपये भेजने की घोषणा की थी। महिला जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account) होल्डर्स को 500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। केंद्र सरकार ने अब तक इस पर 9,930 करोड़ रुपये खर्च किया है। इससे संकट के इस समय उन्हें अपने घर को चलाने में मदद मिलेगी। प्रत्येक खाताधारक के खाते में पैसा पहुंच गया है। लाभार्थी सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत को ध्यान में रखकर राशि की निकासी कर सकती हैं। पर इसी बीच ये खबर सामने आ गई जिससे बवाल कट गया।
26
वायरल पोस्ट क्या है? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कहा कि अगर इन पैसों को तत्काल नहीं निकाला गया तो सरकार इसे वापस ले लेगी। इस खबर को सुनते ही देश में जगहों पर लोगों ने तुरंत पैसा निकालने पहुंच गए।
36
क्या दावा किया जा रहा है? सोशल मीडिया पर सैकड़ों पोस्ट में दावा किया गया कि महिला जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account) में भेजे गए 500 रु. को अगर तुरंत नहीं निकाला तो सरकार ये पैसा वापस ले लेगी। इसलिए लोगों को ये पैसा तुरंत निकाल लेना चाहिए। ये खबर सुनते ही लोग एटीएम की तरफ दौड़ पड़े। लॉकडाउन में लोगों ने घरों से कई मीटर दूर जाकर पैसे निकलाने की जुगत लगाई। कई जगहों पर लंबी लाइन लगी दिखी तो बात सामने आई। तस्वीरें गुजरात से हैं।
46
सच्चाई क्या है? दरअसल जनधन खातों के 500 रु. वापस लेने की बात महज अफवाह थी। मंत्रालय ने खुद जनधन खातों में भेजे गए पैसे को लेकर अफवाहों को खारिज किया। वित्तीय सेवाओं के सचिव ने देर रात ट्वीट कर कहा, हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि जनधन खातों में जमा किए गए रुपये पूरी तरह सुरक्षित हैं। खाताधारक बैंक की शाखा या एटीएम से कभी भी पैसे निकाल सकते हैं। पैसे की सेफ्टी को लेकर अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए।
56
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह की पूरी तरह आधारहीन है कि अगर पैसे को तत्काल नहीं निकाला गया तो उसे वापस ले लिया जाएगा। पीआईबी ने भी ट्वीट करके इस झूठ से पर्दा उठाया।
66
Jandhanजनधन खातों में दो किस्तों में 1,000 रुपये डालेगी सरकार-महिला जनधन खाताधारकों के खातों में पहली किस्त के रूप में अप्रैल में 500 रुपये डाले गए हैं। मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वे इसको लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। अगले दो महीने में दो किस्तें और डाली जायेंगी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos