फैक्ट चेक
वायरल मैसेज में फ्री रिचार्ज का लाभ लेने के लिए https://jio-rechrges.com/ की लिंक दी गई है। लिंक पर क्लिक करने के बाद ग्राहक की डिटेल्स मांगी जाती है।
24 मार्च, 2020 को खुद jio care ने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट कर इस तरह के ऑफर को फेक बताया था। एक ग्राहक ने जब ट्विटर पर इस तरह के ऑफर वाले मैसेज की सत्यता के बारे में पूछा। तो jio ने जवाब में ट्वीट कर कहा- Jio न इस तरह के मैसेज भेजता है न ही कॉल करता है। सभी Jio ऑफर पारदर्शी रूप से आपके MyJio ऐप या http://Jio.com पर उपलब्ध हैं।