इस खबर की पुष्टि बिहार के सूचना और जन-संपर्क विभाग ने ट्वीट कर की। ट्वीट में लिखा कि मीडिया में चल रही खबर झूठी है। जारी नोटिस में कहा गया कि पानी के दबाब के कारण छोटे पुलके पास की मिट्टी में कटाव हुआ जिससे वो गिर गई। लेकिन मुख्य सत्तरघाट पुल जो 1.4 किलोमीटर लम्बा है वह पूर्णतः सुरक्षित है।