सच क्या है?
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने राम कदम के ट्वीट को कोट ट्वीट किया और साथ ही बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की दी हुई सफ़ाई के स्क्रीनशॉट को भी शामिल किया। BMC की सफ़ाई में कहा गया कि इस वीडियो को KEM कर्मियों की अचानक से की गयी स्ट्राइक के दौरान बनाया गया था। हड़ताल के दौरान काम करने वाले लोग थे और इस वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। ये भी बताया गया कि हड़ताल ख़त्म होते ही चीज़ों को ठीक कर दिया गया था। सरकार ने भी साफ़ किया कि ये वीडियो KEM अस्पताल की मौजूदा स्थिति नहीं दिखाते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की 26 मई 2020 की एक रिपोर्ट में लिखा हुआ है – “मुंबई के KEM अस्पताल में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने बुरे हालातों में काम करने का हवाला देते हुए मंगलवार को अपने साथी की मौत और उसकी लाश के शव गृह में 2 दिनों तक पड़ी रहने के बाद प्रदर्शन किया।”