नई दिल्ली. राम नगरी में बहुप्रतीक्षित रामलला के मंदिर निर्माण की शुरुआत हो गई है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच राम मंदिर के कार्य शुरू हो गए हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को 28 वर्ष बाद किया रामलला का दर्शन किया और मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक शिवलिंग की पुरानी तस्वीर को कुछ लोग वायरल करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि यह शिवलिंग अयोध्या में मिला है। फेसबुक यूजर ने प्राचीन शिवलिंग की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि ये वहीं शिवलिंग है जिससे श्रीराम भी पूजा किया करते थे। तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पर इसकी सत्यता पर सवाल भी उठे हैं। तो आइए फैक्ट चेकिंग में जानते हैं कि इस शिवलिंग की फोटो का सच क्या है?