Fact Check: पूरे देश में 1 दिसंबर से दोबारा लगेगा भयानक लॉकडाउन ? वायरल खबर से मचा बवाल

फैक्ट चेक डेस्क. Nationwide Lockdown from 1st december:  कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी के कारण मार्च 2020 से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को जो जहां जैसे है वहीं रहने की विनती की थी। अब नवंबर में कोरोना के केस न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों की तादाद में पहुंच गए हैं। भारत में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक बार से लॉकडाउन लगाए जाने का दावा हो रहा है। दिल्ली सहित पूरे देश में 1 दिसंबर से भयानक लॉकडाउन लगाए जाने की बात कही जा रही है। 

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? क्या वाकई सरकार एक बार फिर से देश में लॉकडाउन जारी करने वाली है या ये महज अफवाह है? 

Kalpana Shital | Published : Nov 19, 2020 6:37 AM IST / Updated: Nov 19 2020, 01:05 PM IST

110
Fact Check: पूरे देश में 1 दिसंबर से दोबारा लगेगा भयानक लॉकडाउन ? वायरल खबर से मचा बवाल

वायरल पोस्ट क्या है?

 

दिल्ली के चुनिंदा इलाकों में सीमित स्तर पर प्रतिबंध लगाए जाने की न्यूज रिपोर्ट्स के बीच सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल ABP का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने का दावा किया गया है। खासतौर पर 1 दिसंबर से लॉकडाउन जारी होने की बात कही गई है।

210

वायरल हो रहे ट्वीट में दावा किया गया है कि देश में एक दिसंबर से फिर से लॉकडाउन लागू होने जा रहा है और इसकी वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में होने वाली वृद्धि है। 
 

310

फैक्ट चेक

 

हालांकि मीडिया में अभी तक देश में दोबारा लॉकडाउन लागू होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। इसके उलट सोशल मीडिया पर लगातार लॉकडाउन लगाए जाने के झूठे दावे और फर्जी खबरें वायरल होती रही हैं। ऐसे में इस वायरल ट्वीट की जांच करने हमने इसकी कुछ खामियों पर गौर किया। 

 

गौर से देखने पर वायरल हो रही ट्वीट में वर्तनी की कई गलतियां नजर आती हैं, जो इसकी विश्वसनीयता को लेकर संदेह पैदा करती हैं।

410

पड़ताल

 

ABP न्यूज के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर हमें देश भर में लॉकडाउन लगाए जाने संबंधी कोई ट्वीट नहीं मिला। ABP न्यूज के ट्विटर हैंडल पर हमें वह खबर जरूर मिली, जिसके मुताबिक दिल्ली में शादी समारोह में 200 की जगह 50 लोगों के शामिल होने के केजरीवाल प्रस्ताव को उप-राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है।

510

वायरल हो रहे ट्वीट को लेकर एबीपी न्यूज के प्रवक्ता ने भी सफाई पेश की उन्होंने कहा, ‘देश में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने का दावा करता ट्वीट का स्क्रीनशॉट बनावटी और फर्जी है, जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर हमारे ब्रांड के नाम की मदद से फर्जी दावा फैलाने में किया जा रहा है। हमारे ट्विटर हैंडल से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है।’

610

दिल्ली में बनेंगे हॉटस्पॉट्स

 

देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की सूचना अपने आप में बड़ी खबर होती, लेकिन न्यूज सर्च में ऐसी कोई खबर नहीं मिली। हालांकि, हमें ऐसी कई खबरें जरूर मिली, जिसमें दिल्ली में लॉकडाउन की बजाए हॉटस्पॉट इलाकों में स्थानीय स्तर पर पाबंदी लगाए जाने का जिक्र था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली में फिर से लॉकडाउन नहीं लगेगा। यहां इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

710

सर्च में हमें दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान भी मिला। इसमें उन्होंने कहा है, ‘दिल्ली सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। 

810

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केन्द्र सरकार से उन बाजार क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार मांगा जो कि कोविड-19 के ‘हॉटस्पॉट’ बन सकते हैं।  इससे पहले दिन में दिल्ली सरकार ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में ‘लोकल लॉकडाउन’ शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर ‘बंद’ कहा गया।’

910

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने भी इसे खारिज करते हुए लिखा- सरकार ने इस तरह के किसी भी फैसले की घोषणा नहीं की है। इस तथ्य की जाँच से पता चला है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो ट्वीट वायरल हुआ है वह मार्फ़्ड है और लोगों में डर और भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। "यह ट्वीट मोर्फ़ेड है। सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।"

1010

ये निकला नतीजा  

 

देश में 1 दिसंबर से दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने का दावा फर्जी है। वायरल हो रहा ट्वीट फोटोशॉप्ड है। लॉकडाउन लागू के दावे का न्यूज चैनल ABP के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट एडिटिंग की मदद से तैयार किया गया है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos