फैक्ट चेक डेस्क : अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव (american election 2020 ) के परिणाम आ गए हैं। डेमोक्रेट जो बाइडेन (Jo Biden) को 306 इलेक्टोरल वोट और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के लिए 232 वोट मिले हैं। 21 जनवरी को जो बाइडेन अमेरिका 46 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ भी ग्रहण करने वाले है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल की जा रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत के हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले अहमद खान (Ahmed Khan) को नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। आइए जानते हैं इस वायरल फोटो को सच।