फैक्ट चेक- रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर अभी की नहीं बल्कि 2015 की है। जिसके मुताबिक तस्वीर में दिख रहे शख्स अहमद खान हैं, जो कि ‘ड्राफ्ट बाइडेन 2016’ के डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। ‘ड्राफ्ट बाइडेन 2016’ एक राजनीतिक एक्शन कमेटी थी, जिसे 2016 में ही बनाया गया था। 5 साल पुरानी पोस्ट से ये साफ हो गया कि फोटो का हाल के अमेरिकी चुनाव से कोई संबंध नहीं है। न ही अहमद खान को बाइडेन का सलाहकार बनाया गया है।