फेक चेक: सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी काफी सुविधाजनक कर दी है। लोगों को देश-दुनिया में हो रही घटनाओं का काफी आसानी से और समय से पता चल जाता है। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और ट्विटर तक पर देश-दुनिया के कई लोग जुड़े हैं, जिससे जानकारी तुरंत ही फ़ैल जाती है। लेकिन इस बीच ही फेक न्यूज की भी शुरुआत भी हो गई। हालांकि, फेक न्यूज पर लगाम के लिए कई स्टेप्स उठाए गए हैं। इस बीच अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में पहली बार अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं। कमला हैरिस की जड़ें भारत से जुड़ी हैं, ऐसे में उनकी जीत के बाद भारत में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर कमला हैरिस की एक नीली साड़ी में तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उन्होंने ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी पहन रखी है। कई लोगों ने, जिसमें IAS अधिकारी भी शामिल है, ने ये तस्वीर शेयर की। तो कुछ और ही निकली। साड़ी और पल्लू तो सही है, लेकिन इसमें चेहरा एडिट कर कमला हैरिस का लगाया गया है। आइये आपको दिखाते हैं, कैसे किसी और की बॉडी में फिट किया गया कमला हैरिस का चेहरा...