ये निकला नतीजा
पड़ताल में नीता अंबनी के नाम पर वायरल ट्वीट फर्जी साबित हुआ। उनका सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है। नीता अंबानी के नाम पहले भी कई फेक अकाउंट्स बनाए जा चुके हैं।
तो देखा न आपने कि कैसे हमारे समाज में तेजी से फेक न्यूज वायरल हो रही हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों तक इसके सच को पहुंचाए। पढ़ें-लिख वर्ग को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि बिना जांचे परखे कोई खबर, वीडियो फॉरवर्ड न करें। आपकी एक गैर-जिम्मेदारना हरकत समाज की शांति को भंग कर सकती है। वहीं किसी भी खबर पर संदेह हो तो उसे किसी विश्ववसनीय जगह, संस्थान या लोगों से एक बार जरूर कंफर्म करें। आप खुद भी एक बार गूगल पर चेक कर सकते हैं।