फैक्ट चेक
सबसे पहले डॉ. कफील खान की रिहाई की खबरों को गूगल में सर्च करना शुरू किया। कई जगह हमें इनकी रिहाई से जुड़ी खबरें मिलीं। खबर के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोई ने मथुरा जेल में बंद डॉक्टर कफील की रिहाई का आदेश दिया था। जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
खान के छोटे भाई कासिफ जमील ने मीडिया को बताया कि वायरल पोस्ट में इस्तेमाल किए गए दोनों स्कीनशॉट फेक हैं। ये डॉ. कफील और उनकी पत्नी के नाम पर बनाए गए फेक अकाउंट है।