सच क्या है?
ट्विटर पर इस हैंडल को सर्च किया तो पता चला की नीता अंबानी (0Nita_ji) के नाम से बने इस अकाउंट में इसे एक फ़ैन पेज - यानि किसी प्रशंसक द्वारा बनाया गया अकाउंट - बताया गया है। ये फर्जी है। हालांकि अप्रैल, 2020 में बने इस फ़ैन अकाउंट से किया गया वायरल ट्वीट अब डिलीट कर दिया गया है लेकिन इस अकाउंट में कई अन्य ट्वीट्स है जो सांप्रदायिकता के रंग में रंगे हुए हैं।
ये अकाउंट नीता अंबानी का अधिकारिक अकाउंट नहीं है। ये फर्जी अकाउंट जो मिसेज अंबानी के नाम फर्जी दावे कर रहा है।