नई दिल्ली. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचा दी है। इस वायरस के संक्रमण को लेकर मास टेस्टिंग चल रही है। हर जगह लोगों का बुखार और बॉडी तापमान चेक करने के लिए थर्मल स्कैनिंग मशीन से टेस्टिंग की जा रही है। इस बीच फ़ेसबुक पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है। इसमें आप एक व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले डिवाइस से डर कर डॉक्टर के टेबल के नीचे छुपता देख सकते हैं। इस वायरल वीडियो के साथ लोग कह रहे हैं कि ये रोहिंग्या मुसलमान है थर्मल मशीन को बंदूक समझकर डर गया था। लोग एक कैप्शन के साथ वीडियो साझा कर रहे हैं इसमें लिखा है कि इस रोहिंग्या शान्तिदूत को लगा कि उसके ऊपर बंदूक तान दी गई है। वीडियो देख लोग हंस रहे हैं।
फैक्ट चेकिंग में हमने इस वीडियो की सत्यता और पूरा मामला जानने की कोशिश की।