'थर्मल स्कैनिंग मशीन को मियां जी ने समझा पुलिस की पिस्टल', छिप गया टेबल के नीचे, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचा दी है। इस वायरस के संक्रमण को लेकर मास टेस्टिंग चल रही है। हर जगह लोगों का बुखार और बॉडी तापमान चेक करने के लिए  थर्मल स्कैनिंग मशीन से टेस्टिंग की जा रही है। इस बीच फ़ेसबुक पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है। इसमें आप एक व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले डिवाइस से डर कर डॉक्टर के टेबल के नीचे छुपता देख सकते हैं। इस वायरल वीडियो के साथ लोग कह रहे हैं कि ये रोहिंग्या मुसलमान है थर्मल मशीन को बंदूक समझकर डर गया था। लोग एक कैप्शन के साथ वीडियो साझा कर रहे हैं इसमें लिखा है कि इस रोहिंग्या शान्तिदूत को लगा कि उसके ऊपर बंदूक तान दी गई है। वीडियो देख लोग हंस रहे हैं।

 

फैक्ट चेकिंग में हमने इस वीडियो की सत्यता और पूरा मामला जानने की कोशिश की। 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2020 8:46 AM IST / Updated: May 20 2020, 02:23 PM IST

16
'थर्मल स्कैनिंग मशीन को मियां जी ने समझा पुलिस की पिस्टल', छिप गया टेबल के नीचे, जानें पूरा मामला

भारतीय सोशल मीडिया पर 'शांतिदूत' शब्द का इस्तेमाल अक्सर व्यंगपूर्ण तरीके से मुस्लिमों को सम्बोद्धित करने के लिए किया जाता है। ऐसे में ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे देख हंस रहे हैं। इस वीडियो में कोई जगह, लोकेशन आदि का जिक्र नहीं है और न ही शख्स की पहचान बताई गई है। रोहिंग्या मुस्लिम के दावे के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वायरल वीडियो के साथ एक हिंदी कैप्शन है: इस रोहिंग्या शान्तिदूत को लगा कि उसके ऊपर बंदूक तान दी गई है, हालत देखो इसकी। वायरल हो रहे वीडियो में आप एक व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग डिवाइस से डर कर एक टेबल के नीचे छुपते देख सकते हैं। वो लगातार एक विदेशी भाषा में कुछ बोलता जा रहा है।

36

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

इसी वीडियो को कई फ़ेसबुक पेजेज़ पर मुस्लिम समुदाय का मज़ाक उड़ाते कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। हिंदी में लिखा कैप्शन कहता है 'हाहाहा थर्मल स्कैनिंग वाली मशीन को मियां जी ने समझा पुलिस की पिस्टल।' सुदर्शन न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ़ सुरेश चव्हाणके ने भी इस वीडियो को इसी कैप्शन के साथ मई 14 को ट्वीट किया था।
 

46

फैक्ट चेकिंग- 

 

वायरल क्लिप के दाहिने ऊपरी कोने में एक लोगो दिखायी देता है जिसपर 'BAHALIYAKE TV' लिखा हुआ है। गूगल पर BAHALIYAKE TV का कीवर्ड सर्च करने पर हमें कई वीडियोज़ की लिंक्स मिली जिसमें वायरल क्लिप में दिखायी देता व्यक्ति है। आगे की पड़ताल में हमें इसी नाम से एक यूटूब चैनल मिला। इस यूटूब चैनल पर हमें वायरल हुई क्लिप का पूरा वीडियो मिला। इस क्लिप में दिखायी देता व्यक्ति वारीयाह बहाली याके नामक एक ऐक्टर/कॉमेडियन एवं डायरेक्टर है जो की पूर्व केन्या के इसीओलो देश का निवासी है।

 

उसका अपना एक यूटूब चैनल है जिसका नाम बहाली याके टीवी है जिसपर वह कई वीडियो शूट करके अपलोड करता है। इस वीडियो में दिखायी गया है कि कैसे मास टेस्टिंग में बहाली याके की भी टेस्टिंग हुई। यह वीडियो मनोरंजन हेतु बनाया गया है।। इस चैनल पर ऐसे और कई वीडियो हैं।

56

सच क्या है? 

 

यहां से हमने जब इस व्यक्ति का फ़ेसबुक अकाउंट देखा तब हमें पता चला की यह पूर्व केन्या के इसीओलो देश से एक ऐक्टर है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक केन्याई कॉमेडियन है जिसका स्टेज नाम बहाली याके मवेनयूए है | ऐसे वीडियोज़ में बहाली याके अक्सर एक मासूम गांव वाले का रोल निभाता है। इस वीडियो के ज़रिये उसने कोवीड-19 महामारी से जुड़ी बातों पर जागरूकता फ़ैलाने की कोशिश की गई है। 

66

ये निकला नतीजा

 

ये वीडियो भारत का नहीं है और इसमें मौजूद शख्स रोहिंग्या मुसलमान भी नहीं है वो एक एक्टर। इस कॉमेडी वीडियो को शेयर कर लोग झूठे दावे कर रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos