फैक्ट चेकिंग-
वायरल क्लिप के दाहिने ऊपरी कोने में एक लोगो दिखायी देता है जिसपर 'BAHALIYAKE TV' लिखा हुआ है। गूगल पर BAHALIYAKE TV का कीवर्ड सर्च करने पर हमें कई वीडियोज़ की लिंक्स मिली जिसमें वायरल क्लिप में दिखायी देता व्यक्ति है। आगे की पड़ताल में हमें इसी नाम से एक यूटूब चैनल मिला। इस यूटूब चैनल पर हमें वायरल हुई क्लिप का पूरा वीडियो मिला। इस क्लिप में दिखायी देता व्यक्ति वारीयाह बहाली याके नामक एक ऐक्टर/कॉमेडियन एवं डायरेक्टर है जो की पूर्व केन्या के इसीओलो देश का निवासी है।
उसका अपना एक यूटूब चैनल है जिसका नाम बहाली याके टीवी है जिसपर वह कई वीडियो शूट करके अपलोड करता है। इस वीडियो में दिखायी गया है कि कैसे मास टेस्टिंग में बहाली याके की भी टेस्टिंग हुई। यह वीडियो मनोरंजन हेतु बनाया गया है।। इस चैनल पर ऐसे और कई वीडियो हैं।