नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मजदूरों के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। बहुत से लोग इस तस्वीर गांधी की तारीफ और आलोचना कर रहे थे। इस बीच राहुल गांधी के नाम कुछ बयान जमकर वायरल हो रहे हैं। फ़ेसबुक पर वायरल इस पोस्ट में ए.बी.पी. न्यूज़ के टेम्पलेट के स्क्रीनशॉट्स में राहुल गांधी के दो कथित बयानों को शेयर करते हुए उन्हें सांप्रदायिक कोण दिया गया है। हालांकि, ये पोस्ट्स पहले भी वायरल हो चुके हैं। इसमें लिखा है कि राहुल गांधी ने कहा है मेरे पूर्वज मुस्लिम थे मैं मुस्लमान हूं और कांग्रेस मुस्लिमों की है और उनकी ही रहेगी। गांधी के नाम ये बयान जमकर शेयर किए जा रहे हैं।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या राहुल गांधी ने कहा है कि मेरे पूर्वज मुस्लिम थे (Fact Check of Rahul Gandhi My Forefather were muslims) सच क्या है?