वायरल पोस्ट क्या है?
हिंदी कैप्शन के साथ एक न्यूज चैनल के नाम के साथ ये फोटोज वायरल हो रहे हैं। इसमें लिखा है, आखिर अपनी औकात दिखा ही दी, अब चम्मचों खुद ही फैसला करो, की तुम्हारा नेता साम्प्रदायिक है या.....? ऐ.बी.पी न्यूज़ के टेम्पलेट पर छापे ये दो बयान इस प्रकार हैं: पहला: कोंग्रेस मुस्लिमों की है और उनकी ही रहेगी - राहुल गांधी दूसरा: मेरे पूर्वज मुस्लिम थे मैं मुस्लमान हूं - राहुल गांधी