FACT CHECK. गला जकड़ लेता है कोरोना वायरस, गर्म पानी में नमक मिलाकर पीने से हो जाएगा तुरंत ठीक

नई दिल्ली. महामारी की तरह फैला कोरोना वायरस (COVID-19) चीन के बाद ईरान, इटली, अमेरिका और भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में हौले-हौले पैर पसार ही चुका है। इस वायरस से संक्रमित लोग कम समय में ही मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं। चीन में जहां हजारों की तादाद में लोगों की जान गई हैं वहीं भारत में इससे अब तक दो मौते हो चुकी हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज सामने नहीं आया है पर डॉक्टरों ने बचाव को ही इसका इलाज बताया है। कोरोना वायरस के फ्लू जैसे ही लक्षण है। सोशल मीडिया पर इस बीमारी का इलाज नमक मिला गर्म पानी बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से कोरोना ठीक हो जाएगा। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं आखिर इसकी सच्चाई क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2020 12:31 PM / Updated: Mar 18 2020, 01:55 PM IST
110
FACT CHECK. गला जकड़ लेता है कोरोना वायरस, गर्म पानी में नमक मिलाकर पीने से हो जाएगा तुरंत ठीक
दुनिया भर में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़ने के साथ, सोशल मीडिया पर इसके घरेलू उपचार काफी वायरल हो रहे हैं। कभी लहसुन वाले गर्म काढ़े को इसका आयुर्वेदिक इलाज बताया जा रहा है तो कहीं भांग और शराब पीने से कोरोना ठीक होने की बात कही जा रहा है।
210
कोरोनोवायरस को बेअसर करने का दावा करने वाले लोग अब सिरके (विनेगर) और नमक के मिश्रण को इसका इलाज बता रहे हैं।
310
वायरल तस्वीर में लिखा है, "कोरोना वायरस फेफड़ों तक पहुंचने से पहले चार दिनों तक गले में रहता है और इस समय व्यक्ति को खांसी होने लगती है और गले में दर्द होता है। अगर मरीज नमक या सिरके मिले गर्म पानी से गरारे करेगा तो ये वायरस को खत्म कर सकता है। इस जानकारी को फैलाएं क्योंकि आप इस जानकारी से किसी को बचा सकते हैं। ”
410
इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसा है। जब किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस हो जाता है तो सबसे पहले ये मरीज के गले को जकड़ लेता है और फेफड़ों तक जाने से पहले गले में तकलीफ देता है। कोरोना वायरस 4 दिन तक गले में ही रहता है और गले में दर्द, खराश और कफ की समस्या होती है।
510
ऐसे में अगर मरीज गर्म पानी में विनेगर (सिरका) और नमक मिलाकर पिएगा तो वो तुरंत ठीक हो जाएगा। ये घरेलू नुस्खा कोरोना को पछाड़ने में कारगर है। ये घरेलू नुस्खा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
610
कोरोना वायरस को लेकर अभी तक बार-बार हाथ धोने, संक्रमित लोगों से दूर रहने और गंदी चीजों को छूने से बचने की सलाह दी जा रही हैं। इसका अभी तक कोई उपचार भी नहीं आया है। चीन, इजरायल, अमेरिका में इसकी दवा बनाने पर रिसर्च और काम चल रहा है।
710
किसी भी मेडिकल संस्थान या डॉक्टर ने इस घरेलू नुस्खे को कोरोना वायरस का इलाज नहीं बताया है। बल्कि कई डॉक्टरों ने इस नुस्खे को कोरोना के लिए गलत बताते हुए इसे फर्जी करार दिया।
810
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी इस अफवाह को खारिज कर दिया है। नमक और सिरके के गर्म पानी के साथ गरारा करने काकोरोनोवायरस का इलाज फर्जी और भ्रामक है इस पर भोरासा न करें। साफ-सफाई का ध्यान रखें और संक्रमित लोगों से दूर रहें। फ्लू, बुखार, खांसी, कफ की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।
910
WHO के हैंडवाशिंग दिशानिर्देशों के अनुसार हम ये कह सकते हैं कि, साधारण साबुन और पानी से सही ढंग से हाथ धोने पर वायरस को खत्म किया जा सकता है। किसी विशेष साबुन, हैंड सैनिटाइजर या एंटी-बैक्टीरियल प्रोडक्ट की भी जरूरत नहीं है। गंभीर समस्या होने पर परिवार को तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
1010
कोरोना वायरस को लेकर कुछ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फर्जी खबरों के साथ लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। इन झूठी खबरो को पढ़ लोग डर सकते हैं और इसका समाज में लोगों पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी फेक न्यूज को शेयर न करें।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos