क्या मंगलौर एयरपोर्ट पर बम रखने वाला आरोपी है RSS का कार्यकर्ता? जानें वायरल हुई तस्वीर का सच

नई दिल्ली. कुछ दिन पहले मंगलौर एयरपोर्ट पर बम रखने के जुर्म में एक शख्स को गिरफ़्तार किया गया था। इसका नाम आदित्य राव बताया जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर उससे जुड़ी एक और तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुए शख्स को संघ कार्यकर्ता बताया जा रहा है। आरएसएस का सदस्य बताए जाने के कारण ट्विटर पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि फैक्ट चेकिंग में इस दावे और तस्वीर से जुड़ी कुछ और ही सच्चाई सामने आई।    

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 8:23 AM IST / Updated: Jan 24 2020, 01:54 PM IST

15
क्या मंगलौर एयरपोर्ट पर बम रखने वाला आरोपी है RSS का कार्यकर्ता? जानें वायरल हुई तस्वीर का सच
सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। बवाल होने के बाद खुद बीजेपी कार्यकर्ता ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है मामला?
25
ट्विटर पर वायरल एक तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि, मंगलौर में एयरपोर्ट पर बम रखने के जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वो आरएसएस का सदस्य है। वायरल पोस्ट्स में एक तस्वीर में एक शख़्स को आरएसएस कि पोशाक में दिखाया गया है तो दूसरी गिरफ्तार आरोपी की है।
35
दरअसल इस पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर आतंकी गतिविधियों के लिए आरोपी संघ का कार्यकर्ता है।
45
अब हम आपको वायरल हो रही इस पोस्ट और दावे की सच्चाई बताते हैं। फैक्ट चेकिंग में इस तस्वीर से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो एक अलग शख्स की है जो एक उद्योगपति भी है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य भी। उनकी तस्वीर को एयरपोर्ट पर बम रखने के आरोपी के साथ झूठे दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल तस्वीर संदीप लोबो की है उन्होंने खुद इस फर्जी खबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरएसएस और बीजेपी के सदस्य संदीप लोबी की फोटो को गिरफ़्तार हुए शख़्स आदित्य राव के साथ फोटोशॉप करके भ्रम फैलाया जा रहा है। दोनों अलग-अलग शख्स हैं। लोबी ने कहा "मैं वो शख़्स नहीं हूं जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार किया गया, मेरी तस्वीर इसलिए इस्तेमाल हो रही है क्योंकि मैं बीजेपी और आरएसएस का एक सक्रीय सदस्य हूं।
55
लोबो ने अपने अकाउंट पर एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने व्याख्या कि है कि बम रखने के लिए गिरफ़्तार हुए शख़्स वह नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा की, "हमें शक है की आरोपी ने यह दुश्मनी में किया है, हम उसकी मानसिक स्थिति को पता लगा रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos