कोरोना की चपेट में 4 साल की दुनिया की सबसे क्यूट लड़की, लोगों ने मांगी दुआएं

नई दिल्ली. पूरी दुनिया में कोरोना ने अब तक लाखों लोगों की जानें ले ली हैं। चीन से फैले इस जानलेवा वायरस ने अमेरिका, फ्रांस, ईरान और इटली में भी कहर बरपाया है। इस वायरस ने बहुत से सेलेब्रिटीज को भी कब्जे में लिया है तो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक तो नहीं छोड़ा। कोरोना वायरस से ही स्पेन की राजकुमारी की भी मौत हो चुकी है। अब सोशल मीडिया पर दुनिया की सुपर क्यूट बच्ची को कोरोना होने की खबर सामने आई है। बच्ची को बीमार बताकर उसकी जिंदगी के लिए दुआएं करने की अपील की जा रही है। इंस्टाग्राम के अपने ऑफिशियल अकाउंट में 9 लाख 84 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाली ये बच्ची अनाहिता हशमज़ादेह है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 
Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2020 6:03 AM IST / Updated: Apr 13 2020, 02:15 PM IST
111
कोरोना की चपेट में 4 साल की दुनिया की सबसे क्यूट लड़की, लोगों ने मांगी दुआएं
बच्ची के बीमार होने की खबर से दुनिया भर में सनसनी मची हुई है। एक यूट्यूब वीडियो के साथ दावा किया गया कि अनाहिता को कोरोना संक्रमण हो गया है।
211
वायरल पोस्ट क्या है? ईरान की चार साल की बच्ची अनाहिता हाशेमज़ादा की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इस बच्ची को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है। उसके ठीक होने की दुआओं वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
311
एक तस्वीर के ऊपर लिखा है, उसके लिए दुआएं कीजिए, दुनिया की सबसे प्यारी बच्ची का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वो हॉस्पिटल में भर्ती है।
411
फैक्ट चेकिंग खबर वायरल होने के बाद हमने इस दावे की पड़ताल की। हमारी पड़ताल में ये दावा ग़लत निकला। कीवर्ड से सर्च करने पर हमें एक रिपोर्ट मिली, जिसमें अनाहिता को कोरोना वायरस संक्रमण होने के दावे का भंडाफोड़ किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, अनाहिता को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है। वो पूरी तरह सुरक्षित है।
511
अनाहिता को कोरोना होने के मैसेज के वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फैंस चिंतित हो गए और पूछने लगे कि वे ठीक हैं या नहीं।
611
एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल पर ही उनकी मां मरियम ने जवाब देते हुए लिखा कि वह स्वस्थ है। इसके बाद उन्होंने बच्ची की एक फोटो शेयर करते हुए भी लिखा कि वो स्वस्थ और सुरक्षित है।
711
अनाहिता ईरान के सफहान में रहती हैं। बेहद आकर्षक मुस्कान, नीली आंखें और खूबसूरत चेहरे के चलते उन्हें फैंस दुनिया की सबसे क्यूट बच्ची कहते हैं। 10 जनवरी 2016 को उनका जन्म हुआ। 2018 में उनकी मां मरियम ने पहली बार उनका फोटो इंटरनेट पर डाला।
811
इसके बाद से वे रेग्युलर बेटी की के फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। इसके बाद से ही अनाहिता के फोटोज वायरल होना शुरू हो गए।
911
इंस्टाग्राम पर उनके नाम से कई अकाउंट्स हैं। उनके ऑफिशियल अकाउंट में 9 लाख 84 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
1011
सोशल मीडिया पर फर्जी दावे करने वाले लोगों ने इस बच्ची को भी नहीं छोड़ा और अनाहिता के कोरोनावायरस की चपेट में आने का मैसेज वायरल कर दिया।
1111
फोटो पर आने वाले लाइक्स और कमेंट्स ने ही उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। कई भारतीय यूजर्स अनाहिता की तुलना प्रीति जिंटा से करते हैं। वे अनाहिता की मुस्कान को प्रीति जिंटा जैसी मुस्कान बताते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos