चेहरे से टपकता खून-रोती हुई सुनाती आपबीती, ये महिला कौन है? वायरल तस्वीर के साथ बोला जा रहा बड़ा झूठ

नई दिल्ली. चेहरे पर गंभीर चोट और बहता खून। सोशल मीडिया पर महिला की ऐसी ही एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी सिलसिला अलीखिल है। आरोप है कि पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी सिलसिला का इस्लामाबाद के पॉश बाजार से अपहरण हो गया। अपहरण करने वालों ने 5 घंटे तक सिलसिला के साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर धमकी देकर छोड़ दिया। लेकिन सवाल तो ये है कि वायरल हो रही तस्वीर सिलसिला की है या किसी और की। जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच...?

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2021 11:47 AM IST / Updated: Jul 21 2021, 05:26 PM IST

17
चेहरे से टपकता खून-रोती हुई सुनाती आपबीती, ये महिला कौन है? वायरल तस्वीर के साथ बोला जा रहा बड़ा झूठ

वायरल तस्वीर में क्या है?
तस्वीर में दिख रहा है कि महिला के चेहरे से खून बह रहा है। साथ में कैप्शन लिखा है, अफगान राजदूत की बेटी जिसे जिन्ना सुपर इस्लामाबाद से अपहरण कर लिया गया था और तहजीब बेकरी ब्लू के पास 6 घंटे की यातना के बाद फेंक दिया गया था। बुरी तरह प्रताड़ित।

27

वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया गया। तब पता चला कि तस्वीर सिलसिला की नहीं बल्कि एक घायल ट्रांसजेंडर महिला गुल चाहत की है। चाहत पाकिस्तान का एक टिकटॉक स्टार हैं।

37

गुल चाहत की यह तस्वीर तब वायरल हुई जब अफगानिस्तान के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल का 16 जुलाई को इस्लामाबाद से अपहरण कर लिया गया था।

47

तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्चिंग टूल का इस्तेमाल किया गया, जिसमें गूगल पर कई लिंक मिले। एक लिंक के मुताबिक, तस्वीर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र की एक ट्रांसजेंडर और टिकटॉक स्टार गुल चाहत की है।

57

गुल चाहत से जुड़े कुछ कीवर्ड डालकर सर्च करने पर मामला और भी ज्यादा साफ हो गया। हमें चाहत का फेसबुक पेज मिला, जहां उन्होंने 16 जुलाई को यही तस्वीर अपलोड की थी।

67

चाहत ने फेसबुक पर एक वीडियो सीरीज चलाया और आरोप लगाया कि उसे शोएब नाम के किसी व्यक्ति ने पीटा था। 16 जुलाई को अपलोड किए गए फेसबुक लाइव वीडियो में चाहत ने लोगों का सपोर्ट मांगा।

77

निष्कर्ष
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर निष्कर्ष निकला कि वायरल तस्वीर अफगान राजदूत की बेटी की नहीं है, बल्कि ट्रांसजेंडर और टिकटॉक स्टार गुल चाहत की है। तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से झूठ है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos