वायरल पोस्ट 1
दावा सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'इतना बड़ा ठरकी आदमी बच्चों का आदर्श कैसे हो सकता है। इसको आदर्श बनाकर हम अपने बच्चों को क्या सिखाना चाहते हैं??? ये भारतीय इतिहास का काला दिन है।'
सच- गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि यह फोटो होवार्ड ब्रेंटन के नाटक 'ड्रॉइंग द लाइन' का है। सर्चिँग में हमे theartsdesk.com की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया कि यह नाटक लंदन के हैम्पस्टेड थिएटर में दिखाया गया था। थियेटर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस नाटक में सिलसा कार्सन ने पंडित नेहरू और लुसी ब्लैक ने एडविना माउंटबेटन का किरादार निभाया था।
दिलचस्प बात यह है कि यह तस्वीर तो असल है, लेकिन इसमें जो दो लोग दिख रहे हैं वह नेहरू और एडविना नहीं हैं। हां, नाटक में नेहरू और एडविना का किरदार जरूर था। लिहाजा एक्टर्स उसी गेटअप में नजर आ रहे हैं।