PM मोदी ने CBI को दिए सुशांत सिंह सुसाइड केस की जांच के आदेश? जानें आखिर सच क्या है?

फैक्ट चेक डेस्क.  Sushant Singh Rajputs suicide PM Modi Order CBI Inquiry Fact Check: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मिस्ट्री (Sushant Suicide mystery) अभी तक सुलझी नहीं है। उनके लाखों-करोड़ों फैंस आज भी सुशांत की मौत की असली वजह जानना चाहते हैं। सुशांत बिहार (Sushant Bihar boy) से थे वहां आज भी इस केस के लिए जांच की मांग की जा रही है। वहीं अधिकतर लोग सुशांत सिंह सुसाइड केस (Sushant Singh Suicide Case) के लिए सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे हैं।

 

इस बीच बिहार चुनाव (Bihar Election 2020) की खबरों के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दावा सामने आया है।  एक फेसबुक पोस्ट का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) ने अभिनेता सुशांत (SSR) की मौत के मामले में सीबीआई यानी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन को जांच पड़ताल सौंप दी है। लोग खुशी-खुशी इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं। 


फैक्ट चेक (Fact Check) में आइए जानते हैं कि दिल बेचारा (Dil bechara Rlease) जैसी आखिरी फिल्म (Sushant Singh last Film) की रिलीज के बीच ये खबर कहां से वायरल हो रही है आखिर सच क्या है? 

Kalpana Shital | Published : Jul 6, 2020 6:29 AM IST / Updated: Jul 06 2020, 12:12 PM IST
19
PM मोदी ने CBI को दिए सुशांत सिंह सुसाइड केस की जांच के आदेश? जानें आखिर सच क्या है?

राजपूत अपने मुंबई स्थित घर में 14 जून की दोपहर मृत पाए गए थे। इस घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर सिनेमा प्रेमियों का गुस्सा उबाल खाने लगा था। लोगो ने कहा था कि बॉलीवुड में नोपोटिज्म और 'फेवरेटिज़्म' का बोलबाला है। बाहरी लोगों को बॉलीवुड माफियों द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप लगे और लोगों ने पुरजोर आवाज़ के साथ इसका विरोध किया।  

29

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

एक फेसबुक पोस्ट - जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर है वायरल हो रही है - द्वारा बांगला भाषा में दावा किया गया है 'हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।" 

39

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

सुशांत की मृत्यु के बाद उनकी मौत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे। कई लोगों ने दावा किया की उनकी हत्या की गयी है तो कइयों ने इसे एक सोची समझी साज़िश बताया। अब दावा है कि पीएम मोदी ने सुशांत की हत्या की जांच सीबीआई को दिए जाने का आदेश दिया है। 

 

कई ट्वीट्स और इंस्टाग्राम पोस्ट्स के ज़रिए भारतीय जनता पार्टी की सांसद रूपा गांगुली ने भी राजपूत की मौत के सिलसिले में सीबीआई जांच की मांग की है।

49

फैक्ट चेक

 

पीएम मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की जांच को लेकर ऐसे कोई आदेश अभी नहीं दिए हैं।  जांच अब भी मुम्बई पुलिस के पास है अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान या आदेश नहीं आया है जो मामले की जांच का ट्रांसफ़र सीबीआई को करने की घोषणा करता हो। मुम्बई पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमें अब तक दोस्त, पारिवारिक सदस्यों, साथ के सुशांत से जुड़े कई लोगों सहित 28 के बयान दर्ज़ किये जा चुके हैं। हाल की न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार फ़िल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और शेखर कपूर अपने बयान अगले हफ़्ते दर्ज़ कराएंगे। 

59

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली "से उन आरोपों के बारे में पूछा जाएगा जो एक्टर के डिप्रेशन से जूझने के बारे में हैं क्योंकि उसे यशराज फ़िल्म्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के चलते उनकी फ़िल्मो से निकाला गया था, सूत्रों के अनुसार, वह अपना बयान 6 जुलाई को देंगे।"

69

मुम्बई पुलिस ने बताया था कि अंतिम ऑटोप्सी रिपोर्ट में क्वोट किया गया है की 'मौत से पहले संघर्ष के कोई संकेत नहीं पाए गए, उनके नाखूनों में भी कुछ नहीं मिला ।' पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक 34 साल के सुशांत की मौत 'फ़ांसी से दम घुटने' की वजह से हुई है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस अभिषेक त्रिमुखे ने 27 जून को हुई मीडिया से वार्ता में कहा था कि टीम मामले के पीछे के 'कारण की हर तरीके से जांच कर रही है।' 

79

राजपूत की मौत ने फ़िल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। डिप्रेशन के अलावा, कई लोग इंडस्ट्री में परिवारवाद को मौत का कारण बता रहे हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मौत की ख़बर के दूसरे दिन ट्वीट किया था कि मुम्बई पुलिस मौत के पीछे कोई 'प्रोफ़ेशनल दुश्मनी' के कोण की तलाश भी करेगी। 

89

सुशांत की मौत बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और खेमेबाजी को लेकर दर्शकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। करण जौहर समेत बहुत से स्टार किड्स निशाने पर आए। इसके अलावा सिनेमा में आउटसाइडर कलाकारों ने भी अपने कड़वे अनुभव साझा किए हैं। कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी, गोविंदा, रवीना टंडन, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, कोइना मित्रा खुलकर बोलते दिखे हैं। 

 

सुशांत बिहार से थे वहां एक्टर की मौत को लेकर जांच की मांग को लेकर धरने-प्रदर्शन किए जा रहे हैं।कई कलाकारों पर केस भी दर्ज करवाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में भी एक वकील सुधीर कुमार ओझा ने सलमान खान समेत आठ पर मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा में उनपर सुशांत को सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। इस मुकदमे को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है, जिसपर अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी।

 

इसके पहले 19 जून को सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने पटना के सीजेएम कोर्ट में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला सहित कई अन्‍य पर मुकदमा दर्ज किया।

99

ये निकला नतीजा 

 

बीते दिनों ही सुशांत के पिता के नाम फेक ट्विटर अकाउंट काफी चर्चा में रहा है। अकाउंट को अभी तक 7000 से ज्यादा लोग फॉलो कर चुके है। इंटरनेट टूल Foller.me के मुताबिक, ये अकाउंट 24 जून को बनाया गया है। अकाउंट में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, वे इंटरनेट से उठाई गई हैं। ये अकाउंट फर्जी है और सुशांत के पिता का नहीं है वह सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है। 

 

सुशांत सुसाइड केस की जांच सीबीआई को दिए जाने के पीएम मोदी के आदेश के दावे भी फर्जी हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos