टाइम्स स्क्वायर में छा गईं भगवान श्री राम की तस्वीरें? क्या राम मंदिर निर्माण से पहले छाया ऐसा नजारा, जानें सच

Published : Aug 04, 2020, 04:26 PM ISTUpdated : Aug 04, 2020, 04:41 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क.  Ram Billboards on Times Square: पांच अगस्त को राम मंदिर को भूमि पूजन होगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर बहुत सी खबरें और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस बीच टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क की टेम्पलेट पर बनाई गयी एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के भूमि पूजन के पहले न्यूयॉर्क में भगवान राम की तस्वीरें डिस्प्ले की गयी। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि इस तस्वीर का सच क्या है?  

PREV
15
टाइम्स स्क्वायर में छा गईं भगवान श्री राम की तस्वीरें? क्या राम मंदिर निर्माण से पहले छाया ऐसा नजारा, जानें सच

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5 अगस्त को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड्स पर हिंदू देवता राम और अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर की 3-D तस्वीरें लगाई जाएंगी। ऐसा मंदिर निर्माण के शिलान्यास का जश्न मनाने के लिए किया जा रहा है। 
 

25

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अभी से ही टाइम्स स्क्वेयर के बिलबोर्डस पर राम की फेक तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दी है। प्रॉफ़िटमार्ट के रिसर्च डायरेक्टर अविनाश गोराक्षकर ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें बिलबोर्ड पर राम की तस्वीरें दिख रही थीं। उन्होंने दावा किया कि ये टाइम्स स्क्वायर की घंटे भर पहले की तस्वीर थी। इसे 1500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। अविनाश के अलावा सुन्दर चौधरी, ट्विटर हैंडल @FltLtAnoopVerma, @satyendra81 और @mauna_adiga समेत कई लोगों ने भी इसे पोस्ट किया। 

35

वायरल पोस्ट टाइम्स स्क्वायर की तस्वीर भगवान राम की छः अलग अलग तस्वीरों के साथ दिखाती है | कैप्शन में लिखा है 'गुड मॉर्निंग जी, आज सुबह टाइम्स स्क्वायर न्यू यॉर्क सिटी, जय श्री राम'

 

45

फैक्ट चेक

 

गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जहां टाइम्स स्क्वायर पर पिछले दिनों भगवान राम की तस्वीरों के डिस्प्ले होने की बात कही गयी हो। साथ ही हमें वायरल हो रही तस्वीर से मिलती-जुलती एक अशली तस्वीर मिली लेकिन इसमें भगवान राम की तस्वीरें प्रदर्शित नहीं हैं।

55

ये निकला नतीजा

 

वायरल हो रही यह तस्वीर जिसमें बिलबोर्ड पर भगवान राम दिखाए गए हैं, ऑनलाइन बिलबोर्ड जनरेटर पर बनाई गयी है। गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जहां टाइम्स स्क्वायर पर पिछले दिनों भगवान राम की तस्वीरों के डिस्प्ले होने की बात कही गयी हो | 

Recommended Stories