वायरल पोस्ट क्या है?
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अभी से ही टाइम्स स्क्वेयर के बिलबोर्डस पर राम की फेक तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दी है। प्रॉफ़िटमार्ट के रिसर्च डायरेक्टर अविनाश गोराक्षकर ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें बिलबोर्ड पर राम की तस्वीरें दिख रही थीं। उन्होंने दावा किया कि ये टाइम्स स्क्वायर की घंटे भर पहले की तस्वीर थी। इसे 1500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। अविनाश के अलावा सुन्दर चौधरी, ट्विटर हैंडल @FltLtAnoopVerma, @satyendra81 और @mauna_adiga समेत कई लोगों ने भी इसे पोस्ट किया।