‘लव जिहाद’ के चलते हिंदू लड़की की गला काट कर मार देने की तस्वीर वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

भोपाल. सोशल मीडिया पर एक लड़की की सिर कटी तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल की जा रही हैं। इन वायरल तस्वीरों में खून से सनी हुई तलवार भी शामिल है। इस वायरल तस्वीर के साथ संदेश प्रचारित किया जा रहा, जिसमें लव जिहाद बताते हुए हिंदुओं को मजबूर बताया जा रहा है। लेकिन इसकी पड़ताल में सच्चाई कुछ और ही निकली है। जानिए क्या है पूरा मामला...

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 5:52 AM IST
14
‘लव जिहाद’ के चलते हिंदू लड़की की गला काट कर मार देने की तस्वीर वायरल, जानिए क्या है सच्चाई
क्या हो रहा वायरलः सोशल मीडिया पर वायरल “छात्रा 11वीं क्लास में पढ़ती थी, प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए स्कूल गई हुई थी, परीक्षा देकर स्कूल से लौट ही रही थी, तभी स्कूल के बाहर घात लगाए बैठे एक मुसलमान युवक ने जिसकी उम्र लगभग 25 से 26 साल बताई जा रही है, तेजी से तलवार लेकर आया, और छात्रा के गर्दन पर वार कर दिया। मुस्लिम युवक ने तलवार से वार कर हिंदू लडकी पूजा,पुत्री शंकर लाल कोतमा अनूपगढ मध्य प्रदेश की हत्या इसलिये कर दी क्योंकि उसने उसके तथाकथित लव जेहादी प्यार को नकार दिया था ,हम हिंदू इस देश मे कितने लाचार हैं। ऒर कितने सुरक्षित हैं इन जेहादियो के आगे।”
24
क्या है सच्चाईः सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की पड़ताल की गई तो 'न्यूज एजेंसी ANI' की 23 फरवरी, 2018 की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल हो रही घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर ज़िले के शहर कोतमा में गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने 11वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय पूजा पनिका की हत्या कर दी गई थी।
34
आगे पड़ताल करने पर 24 फ़रवरी की ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की एक रिपोर्ट में पूजा की हत्या के आरोपी की पहचान विजय प्रजापति के रूप में की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रजापति ने आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट में लिखा है – “पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पायी है कि प्रजापति ने आत्महत्या लड़की के मौत के गम में की थी या फ़िर लड़की की हत्या करने पर उसने आत्महत्या कर ली।” रिपोर्ट में लिखा है, अनूपपुर के (SP) सुनील कुमार जैन ने बताया, “विजय को ये लड़की पहचानती थी। हम इस घटना के हर एक पहलू की जांच कर रहे हैं कि विजय ने लड़की की हत्या कर उसके गम में खुद की जान ले ली है या फिर पूजा की हत्या उसी व्यक्ति ने की है, जो पहले भी उसे परेशान करता था।” लड़की के माता-पिता ने अपनी मौत से पहले पूजा की हत्या के आरोप में दिलीप साहू नाम के एक व्यक्ति की पहचान की थी। साहू को पहले भी पूजा पर नज़र रखने के लिए गिरफ़्तार किया जा चुका है।
44
निष्कर्षः सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की पड़ताल करने पर सामने आया कि लव जिहाद के नाम पर गलत मैसेज वायरल किया जा रहा है। जिस लड़की को लव जिहाद के कारण मौत के घाट उतारा गया बताया जा रहा है यह दावा गलत है। लड़की की हत्या विजय नामक शख्स ने की थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos