प्रिया मलिक की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर फैला भ्रम, क्या कुश्ती में जीता गोल्ड?

नई दिल्ली. मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला मेडल जीता। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने के मैसेज वायरल हो रहे हैं। इस बीच रविवार को एक और मैसेज वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि पहलवान प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। हालांकि इस खबर में सच्चाई नहीं है। जानें क्या है वायरल मैसेज का सच...

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2021 10:47 AM IST

15
प्रिया मलिक की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर फैला भ्रम, क्या कुश्ती में जीता गोल्ड?

कई ट्विटर और फेसबुक यूजर्स ने प्रिया मलिक को ये लिखते हुए बधाई दी कि नाम याद रखें #प्रिया मलिक कुश्ती में स्वर्ण जीतने के लिए बधाई #ओलंपिक # Cheer4India #Tokyo2020
 

25

एशियानेट न्यूज ने वायरल न्यूज की पड़ताल की और सच सामने आ गया। पहलवान प्रिया मलिक ने गुरुवार 22 जुलाई को बुडापेस्ट में कैडेट विश्व चैंपियनशिप में 73 किलोग्राम विश्व खिताब में गोल्ड मेडल जीता है। ओलंपिक में भारत ने अब तक सिल्वर मेडल जीता है। 
 

35

हंगरी के बुडापेस्ट में हाल ही में कैडेट विश्व चैंपियनशिप में भारत ने 43 किग्रा और 73 किग्रा में दो गोल्ड जीते हैं। तनु मलिक और प्रिया मलिक ने फाइनल में अपना दबदबा बनाया।

45

प्रिया मलिक ने बेलारूस की पहलवान को हराकर 73 किग्रा में गोल्ड जीता। यह खबर 23 जुलाई को कई न्यूज पोर्टल्स ने पब्लिश कीं। प्रिया मलिक हरियाणा के मोखरा गांव से हैं। 

55

भारत ने अब तक टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन में केवल एक सिल्वर जीता है। इसलिए टोक्यो ओलंपिक में पहलवान प्रिया मलिक के गोल्ड जीतने का दावा करने वाला वायरल पोस्ट भ्रामक है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos