सच का पता कैसे चला?
तस्वीर के सच का पता लगाने के लिए तस्वीर से जुड़े कुछ की वर्ड सर्च किए गए। तब पता चला कि ये तस्वीरें 2010 से इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रही हैं। इसी तरह की अन्य तस्वीरों और वीडियो के अलावा 2012 में पॉल टर्ली का पोस्ट किया हुआ एक वीडियो मिला, जिसका कैप्शन था, अंडरवाटर टेम्पल गार्डन पेम्यूटरन बाली।