समुद्र के अंदर मिलीं 5000 साल पुरानी हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां, क्या है इस दावे के साथ तस्वीर का सच

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों की कुछ फोटो तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये इंडोनेशिया के बाली के समुद्र में पाई गई 5,000 साल पुरानी हिंदू मूर्तियां हैं। कई ट्विटर और फेसबुक यूजर्स ने कोलाज को कैप्शन के साथ पोस्ट किया है, 5000 साल पुराने श्री विष्णुजी इंडोनेशिया के बाली सागर में पाए गए। जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच...? 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2021 10:33 AM IST

15
समुद्र के अंदर मिलीं 5000 साल पुरानी हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां, क्या है इस दावे के साथ तस्वीर का सच

वायरल फोटो का सच?
वायरल फोटो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये मूर्तियां उत्तरी बाली के पेमुटेरन में बनाए गए एक आर्टिफिशियल अंडरवाटर गार्डन का हिस्सा हैं। कोरल रीफ संरक्षण परियोजना के हिस्से के रूप में 2005 में कुछ स्कूबा गोताखोरों ने इन मूर्तियों का बनाया था। 

25

सच का पता कैसे चला?
तस्वीर के सच का पता लगाने के लिए तस्वीर से जुड़े कुछ की वर्ड सर्च किए गए। तब पता चला कि ये तस्वीरें 2010 से इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रही हैं। इसी तरह की अन्य तस्वीरों और वीडियो के अलावा 2012 में पॉल टर्ली का पोस्ट किया हुआ एक वीडियो मिला, जिसका कैप्शन था, अंडरवाटर टेम्पल गार्डन पेम्यूटरन बाली।

35

वीडियो के मुताबिक, टर्ली ने ही वीडियो को शूट किया। ये बाली में एक पर्यटन एजेंसी सी रोवर्स डाइव सेंटर के मालिक हैं।

45

उन्होंने एक ब्लॉग में लिखा, लोगों ने उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया और उन्हें पानी के नीचे हिंदू मंदिर के बारे में काल्पनिक कहानियों के साथ सोशल मीडिया पर डाल दिया।

55

निष्कर्ष  
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि तस्वीर में दिख रही मूर्तियां 5,000 साल पुरानी नहीं हैं। बल्कि उन्हें साल 2005 में एक प्रोजेक्ट के जरिए बनाया गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos