फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने की कोशिश में लगी कांग्रेस पार्टी की खुद ही पोल खुल गई है। ट्विटर पर कांग्रेस द्वारा शेयर किया गया वीडियो दरअसल पूरी तरह फर्जी है। PIB ने इसका फैक्ट चेक करके ट्वीट करके बताया कि, एक वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है। #PIBFactCheck में यह दावा भ्रामक पाया गया है। यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है।