Fact Check: अयोध्या में है गदा, धनुष और बाण की मूर्ति वाला यह चौक? जानें वायरल हुई भव्य तस्वीर का सच

फैक्ट चेक डेस्क. साल 2020 में अयोध्या मंदिर की नींव रखी जा चुकी है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण होगा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर सैकड़ों तस्वीरें और दावे वायरल होते रहते हैं। हाल में एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक चौक के बीचोंबीच एक बड़ा-सा गदा, धनुष और बाण बना हुआ देखा जा सकता है। यूजर्स फोटो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि तस्वीर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक नवनिर्मित चौक की है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर ये तस्वीर क्या वाकई अयोध्या की है? क्या अयोध्या में ऐसी कोई जगह प्रसिद्ध है? 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2020 7:25 AM IST / Updated: Dec 15 2020, 01:28 PM IST

16
Fact Check: अयोध्या में है गदा, धनुष और बाण की मूर्ति वाला यह चौक? जानें वायरल हुई भव्य तस्वीर का सच

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल है। आइए इसकी जांच-पड़ताल कर सच जानते हैं।  
 

26

वायरल पोस्ट क्या है?

 

फेसबुक यूजर ‎Ganesh Joshi‎  ने गदा, धनुष और बाण की मूर्ति वाली इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया, “अयोध्या में निर्मित दिव्य चौराह -अब बोलो जय श्री राम♥️”
 

36

फैक्ट चेक 

 

अपनी पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को Google रिवर्स इमेज टूल के जरिये सर्च करना शुरू किया। हमें dreamstime.com पर यह तस्वीर मिली। यहां इसे वड़ोदरा के गदा सर्किल का बताया गया था।

46

हमें यह तस्वीर pinterest.co.uk पर भी मिली। यहां भी इसे गुजरात के वड़ोदरा का ही बताया गया था।

 

इसके बाद हमने गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से वड़ोदरा के गदा सर्किल को ढूंढा। यहां आप साफ़-साफ़ इस गदा, धनुष और बाण की मूर्ति को देख सकते हैं। यह चौक अयोध्या में नहीं है। इससे मिलता-जुलता भी कोई चौक अयोध्या में नहीं है।
 

56

अब हमने कीवर्ड्स की मदद से ढूंढ़ने की कोशिश की कि क्या अयोध्या में इससे मिलता-जुलता कोई चौक है। हमें कहीं भी ऐसे किसी चौक की कोई तस्वीर नहीं मिली।

66

ये निकला नतीजा  

 

जांच-पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर गुजरात के वड़ोदरा में स्थित एक चौक की है, उत्तर प्रदेश के अयोध्या की नहीं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos