हमें यह तस्वीर pinterest.co.uk पर भी मिली। यहां भी इसे गुजरात के वड़ोदरा का ही बताया गया था।
इसके बाद हमने गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से वड़ोदरा के गदा सर्किल को ढूंढा। यहां आप साफ़-साफ़ इस गदा, धनुष और बाण की मूर्ति को देख सकते हैं। यह चौक अयोध्या में नहीं है। इससे मिलता-जुलता भी कोई चौक अयोध्या में नहीं है।