फैक्ट चेक. नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की नाराजगी सरकार से के साथ कॉरपोरेट कंपनियों से भी हैं। कई किसान संगठनों का आरोप है कि कॉरपोरेट के फायदे के लिए ये नए कृषि कानून लाए गए हैं। इनसे सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं उद्यमियों को होगा। यही वजह है कि कुछ समय पहले किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के पुतले जलाए थे। अब सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी के नाम एक टविटर हैंडल से लगातार किसानों के खिलाफ और अटपटे बयान वाले ट्वीट किए जा रहे हैं। इस बहिष्कार के बीच अचानक सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन से जुड़ा मुकेश अंबानी के नाम कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि इसका सच क्या है?