FACT CHECK: मुकेश अंबानी ने कहा मोदी राज में भूखे नहीं राशन लेकर आए किसान? जानें इस दावे का सच

फैक्ट चेक. नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की नाराजगी सरकार से के साथ कॉरपोरेट कंपनियों से भी हैं। कई किसान संगठनों का आरोप है कि कॉरपोरेट के फायदे के लिए ये नए कृषि कानून लाए गए हैं। इनसे सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं उद्यमियों को होगा। यही वजह है कि कुछ समय पहले किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के पुतले जलाए थे। अब सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी के नाम एक टविटर हैंडल से लगातार किसानों के खिलाफ और अटपटे बयान वाले ट्वीट किए जा रहे हैं। इस बहिष्कार के बीच अचानक सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन से जुड़ा मुकेश अंबानी के नाम कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि इसका सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 12:15 PM IST

17
FACT CHECK: मुकेश अंबानी ने कहा मोदी राज में भूखे नहीं राशन लेकर आए किसान? जानें इस दावे का सच

इस अकाउंट से किए गए ट्वीट्स के जवाब में बहुत सारे लोग इस यूजर को ‘सर’ कहकर संबोधित कर रहे हैं। जाहिर है कि लोग इसे मुकेश अंबानी का असली अकाउंट मान रहे हैं। कुछ लोग अपनी समस्या बताते हुए मदद भी मांग रहे हैं। 

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

ट्वीट में लिखा है, “कांग्रेस के शासन में किसान भूख से आत्महत्या करते थे, मोदी जी के शासन में किसान 6 महीनों के राशन साथ ले दिल्ली घूम रहे है।”

37

फैक्ट चेक

 

जिस ट्विटर अकाउंट से किसान आंदोलन से जुड़ा वायरल ट्वीट किया गया है, वो मुकेश अंबानी का अकाउंट नहीं है। मुकेश की कंपनी रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पीआर टीम ने भी इस बात की पुष्टि की है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पीआर टीम ने इस बात की पुष्टि की कि @mukeshambani01 ट्विटर हैंडल मुकेश अंबानी का नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि मुकेश अंबानी का ट्विटर पर कोई अकाउंट ही नहीं है। 

47

अगर सचमुच मुकेश अंबानी ने इस वक्त, किसान आंदोलन को लेकर ये बयान दिए होते, तो मीडिया में हर जगह इसकी खबरें छपी होतीं, लेकिन हमें किसी रिपोर्ट में इन बयानों का जिक्र नहीं मिला। किसान आंदोलन पर हमें मुकेश अंबानी का कोई हालिया बयान भी नहीं मिला।

57

ये ट्विटर अकाउंट, जिसका हैंडल @mukeshambani01 है, अप्रैल 2020 में बनाया गया था और इसके तकरीबन 21 हजार फॉलोवर हैं। हमें इस ट्विटर अकाउंट में ऐसी कई बातें नजर आईं, जिनसे पता चलता है कि ये मुकेश अंबानी का असली अकाउंट नहीं है।
 

67

इस अकाउंट से कई बेसिर-पैर के ट्वीट भी किए गए हैं जो मुकेश अंबानी जैसा बिजनेस टायकून कभी नहीं करेगा। जैसे- ‘मुझे टैग करो मैं rt देता हूं’ और ‘किस किस को फॉलो बैक नही मिला था कल? मैं सभी लोगों को फॉलो करुँगा जो मेरे जैसी सोच रखते हैं। इस ट्वीट को रिट्वीट करके हैंडल दीजिये, उन सभी को फॉलो बैक करुँगा जिनका जबाब मुझे सही लगेगा!’

 

 

77

ये निकला नतीजा  

 

पड़ताल से साफ है कि मुकेश अंबानी के फर्जी ट्विटर अकाउंट @mukeshambani01 के जरिये किसान आंदोलन संबंधी ट्वीट करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। मुकेश अंबानी जैसी शख्सियत ने ऐसे अटपटी बातें सोशल मीडिया पर  नहीं लिखी हैं।  
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos