FACT CHECK: पेटीएम, फोन पे डिजिटल पेमेंट पर सरकार लगाएगी अलग से चार्ज? यहां जानें पूरा सच

फैक्ट चेक डेस्क. charges on upi payment: हाल में देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर डिजिटल पेमेंट को लेकर घमासान जारी हो गया है। डिजिटल पेंट नोटबंदी के समय अधिक काम चर्चित हुआ था। अब कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने इसमें और भी तेजी ला दी। डिजिटल पेमेंट का फायदा ये है कि आप बिना संपर्क, बस मोबाइल फोन के एक क्लिक के जरिए किसी के भी अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट्स पर ये खबर आई है कि 1 जनवरी से यूपीआई के जरिए पैसा भेजने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा। सरकार डिजिटल पेमंट के लिए अलग से टैक्स लगाने वाली है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है? 

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2020 12:50 PM IST

16
FACT CHECK: पेटीएम, फोन पे डिजिटल पेमेंट पर सरकार लगाएगी अलग से चार्ज? यहां जानें पूरा सच

डिजिटल पेमेंट के लिए गूगल पे, फोन पे और पेटीएम समेत तमाम एप्स लोकप्रिय हैं। ये सभी एप्स एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, जिसका नाम है ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस’। यूपीआई को चलाने वाली संस्था का नाम ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) है। ये तरीका लोगों को कितना पसंद है, इसका अंदाज आप इस बात से लगा लीजिए कि भारत में अब हर महीने तकरीबन 200 करोड़ यूपीआई लेन-देन हो रहे हैं। अब इस पर एक्सट्रा चार्ज लगाने की खबरें वायरल हो रही हैं। 

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

आज सवेरा टाइम्स नामक वेबासइट ने नए साल में यूपीआई महंगा होने की खबर चलाई। फेसबुक पर ये जमकर वायरल हुआ।  इसके अलावा  अमर उजाला और जी न्यूज जैसी कई न्यूज वेबसाइट्स ने भी नए साल में यूपीआई महंगा होने की खबर चलाई। ट्विटर पर भी कई लोग ये दावा कर रहे हैं।

36

फैक्ट चेक

 

इस दावे का सच जानने हमने गूगल पर सर्च किया तो ऐसी कोई पुख्ता खबर नहीं मिली। बल्कि जब हमने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का ट्विटर हैंडल चेक किया तो वहां इसको लेकर एक ट्वीट मिला। NPCI ने इस खबर का खंडन करते हुए लिखा कि, अगले साल से यूपीआई पेमेंट में चार्ज लगने की बात बेबुनियाद है। संस्था ने ट्वीट के जरिए एक्स्ट्रा चार्ज लगने की खबर को कोरी अफवाह बताया है। 

46

सरकार के सूचना विभाग पीआईबी ने भी नए साल से यूपीआई लेन-देन के महंगे होने की बात को गलत ठहराया है।

56

एक ट्विटर यूजर ने यूपीआई संबंधी एप ‘गूगल पे’ से सवाल किया कि क्या वह 1 जनवरी 2021 से पैसों के लेनदेन के एवज में चार्ज वसूलने की तैयारी में है? ‘गूगल पे’ के आधिकारिक हैंडल से इसका जवाब दिया गया, “पैसों के लेन-देन पर शुल्क वसूलने की योजना यूएस से संबंधित है। भारत में चल रहे ‘गूगल पे’ या ‘गूगल पे फॉर बिजनेस’ एप्स से इसका कोई लेना-देना नहीं है।”

66

पड़ताल में ये साबित हो गया है कि डिजिटल पेमेंट को लेकर नागरिकों को अलग से कई चार्ज नहीं देना होगा।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos