फेक चेक डेस्क. भारत दुनिया भर में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन भेज रहा है। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने हाल ही में बताया कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की एक खेप शुक्रवार, 5 मार्च को लंदन पहुंची। इसे ध्यान में रखते हुए फेसबुक और ट्विटर पर एक तस्वीर के जरिये दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कोरोना वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। लंदन के विश्वप्रसिद्ध पिकाडिली सर्कस पर एक विशाल स्क्रीन पर ये धन्यवाद ज्ञापन प्रदर्शित किया गया है। फेक चेक में हमने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस फोटो का सच जानने की कोशिश की।