फैक्ट चेकिंग
जांच-पड़ताल में हमने पाया कि लॉकडाउन के दौरान लोग पुरानी फोटोज को शेयर कर फर्जी दावे कर रहे हैं। जिस मूर्ति के अयोध्या में खुदाई के दौरान मिलने का दावा किया जा रहा है, वह झारखंड के एक गांव में मिली थी। गूगल करने पर हमें पुरानी न्यूज रिपोर्ट मिलीं। वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज किए जाने पर हमें पांच जनवरी 2019 को प्रकाशित एक आर्टिकल का लिंक मिला, जिसमें इस तस्वीर के साथ अन्य तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘झारखंड के खूंटी जिले के भंडरा पंचायत के जिलिंग गांव में खुदाई के दौरान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां मिली।’ रिपोर्ट के मुताबिक, यहां से मूर्तियों के अलावा छोटे आकार का शंख, एक धूपदानी, धातु का बना बैल और अन्य सामान भी मिले। जिलिंगा गांव झारखंड के खूंटी जिले के भंडरा पंचायत में आता है।