फैक्ट चेक
जब हमने वायरल हो रही तस्वीर को रिवर्स सर्च किया, तो पाया कि इसे कई सोशल साइट्स में ‘स्वामीनारायण अक्षरधाम कॉम्प्लेक्स’ नाम के साथ शेयर किया गया है।
हमने जब गूगल मैप पर इस मंदिर का नाम सर्च किया, तो हमें वह फोटो (https://bit.ly/3hQsfh1) भी मिल गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गूगल मैप पर इस फोटो को रोशन कुमार नाम के व्यक्ति ने जुलाई, 2019 में अपलोड किया था। इससे मिलती-जुलती फोटो हमें एक ट्रैवेल वेबसाइट पर भी मिली।